featured देश राज्य

सोनिया गांधी ने दिया अविश्वास प्रस्ताव पर बडा बयान, ‘कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं’

soniya सोनिया गांधी ने दिया अविश्वास प्रस्ताव पर बडा बयान, 'कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं'

नई दिल्‍ली: मॉनसून सत्र में लोकसभा में बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव को स्‍पीकर की मंजूरी मिलने के बाद सोनिया गांधी ने 1 नंबर का गेम खेला है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं हैं। संख्या बल के दम पर भले ही सरकार आश्वस्त दिख रही हो पर सोनिया गांधी ने अपने बयान से सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है।

 सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

शुक्रवार को होगी अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा

शुक्रवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान पूरे विपक्ष की ताकत दिखेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हम 20 जुलाई को अपना बहुमत फिर साबित कर देंगे। हम अविश्‍वास प्रस्‍ताव आसानी से जीत लेंगे और विपक्ष को हमारी ताकत का अंदाजा लग जाएगा। एसपी नेता आरजी यादव ने कहा कि विपक्ष के पास पर्याप्‍त संख्‍या बल नहीं है, लेकिन वे नेता हैं जो जनता को बताएंगे कि कैसे सरकार उनके साथ धोखा कर रही है।

सरकार गिराने के लायक नहीं है नंबर

वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार गिराने लायक जब नंबर नहीं है तो मकसद क्‍यों सरकार गिराने का है? विश्‍वास ये है कि जनता के मन में अविश्‍वास पैदा कर दें।गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ दिए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को मंजूर कर लिया है।

उस दिन नहीं होगा प्रश्नकाल

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भोजनावकाश के बाद सदन को सूचित किया कि तेलुगुदेशं पार्टी के सदस्य के. श्रीनिवास के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार 20 जुलाई को चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा और न ही सदस्यों के निजी विधेयकों पर चर्चा होगी। उसी दिन चर्चा के बाद प्रस्ताव पर मतदान भी होगा।

Related posts

सैक्रेड गेम्स सीजन-2 में ये एक्टर कर सकता है लीड रोल

mohini kushwaha

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.67 करोड़

Neetu Rajbhar

भारतीय क्रिकेचर विरेंद्र सहवाग के घर आफत बनकर टूटी टिड्डी..

Mamta Gautam