नई दिल्ली। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपने हाई ग्रेड कैंसर की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि सोनाली इन दिनों अपने कैंसर का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क में गई हुई हैं। सोनाली ने खुद अपने कैंसर होने की जानकारी सोसल मीडिया पर दी। जैसे ही सोनाली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर सांझा तो ट्विटर और इंस्टा अकाउंट पर लोगों ने और बॉालीवुड सिलेबस ने उनके ठीक होने के लिए दुआ मांगनी शुरू कर दी। बता दें कि सोनाली ने इस बात को लेकर अपने तमाम फ्रेंड्स को मुश्किल दौर में सहयोग करने लिए थैंक्यू बोला है।
आपको बता दें सोनाली की तबीयत को लेकर ट्विटर पर करण जौहर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, श्रुति हसन, माधुरी दीक्षित, अनुमप खेर, ऋषि कपूर, सोफिया चौधरी, इलियाना डिक्रूज, विवेक ओबेरॉय, नेहा धूपिया, मधुर भंडारकर, रितिक रोशन समेत कई सेलेब्स ने उनके ठीक होने की कामना की। इन सभी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनाली ने थैंक्यू लिखा है।
आपको बता दें कि सोनाली की बीमारी को लेकर उनकी ननद सृष्टि आर्या का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा ”उनकी बीमारी का पता एकदम से चला. ऐसी सब बातें अचानक ही होती हैं। सोनाली एक फाइटर हैं वे यकीनन ही इससे लड़ेंगी। वे काफी पॉजिटिव हैं। वे बीमारी को मात देकर वापस जरूर लौटेंगी। उन्हें मिल रहे प्यार के लिए हम सभी आभारी हैं।”
सोनाली की बीमारी को लेकर अक्षय कुमार भी उनसे मिलने के लिए न्यूयॉर्क गए थे इस मौके पर अक्षय ने कहा कि “मैं जानता हूं सोनाली एक फाइटर हैं। ईश्वर उनकी सेहत सुधारने में मदद करेगा।”आपको बता दें कि अक्षय सोनाली के साथ ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ में साथ काम कर चुके हैं।