Breaking News देश भारत खबर विशेष यूपी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर

dr somendra tomar bjp mla मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर

संवाददाता, मेरठ। दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर शुक्रवार को लाला लाजपत राज मेडिकल काॅलेज पहुँचे और मेडिकल प्राचार्य से कैथवाड़ा गाॅव निवासी जगदीश व विगत दिनों से मरीजों के साथ लापरवाही करने वाले मेडिकल स्टाॅफ के खिलाफ कार्यवाही करने माॅग की।

मेडिकल काॅलेज में गुरूवार शाम करीब साढ़े चार बजे कैथवाड़ा गाॅव निवासी जगदीश पुत्र आशाराम को बुखार होने के कारण इमरजेंसी में लाया गया था। जिनकी हालत बेहद कमजोर थी। कई बार बताने के बावजूद मेडिकल काॅलेज के स्टाफ ने कोई ध्यान ही दिया। लगभग 40 मिनट बाद चिकित्सकों ने जब उपचार किया तो जगदीश की मौत हो चुकी थी। विगत दिनों में भी ऐसे कई मामले संज्ञान में आये है जिसमें मेडिकल काॅलेज के स्टाफ द्वारा लापरवाही की गई। विधायक सोेमेन्द्र तोमर ने प्राचार्य आर0सी0 गुप्ता से कहा कि लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश नही की जाएगी। जो मरीज मेडिकल काॅलेज में आता है उसेे तत्काल उपचार मिलना चाहिए। पर्ची प्रणाली को भी आॅनलाईन किया जाए जिससें मरीजों को उपचार कराने में कोई परेशानी न हो। साथ ही साथ मेडिकल काॅलेज में आ रही समस्याओं से भी प्राचार्य ने अवगत कराया। इस दौरान थानाध्यक्ष मेडिकल प्रशांत, मेडिकल सी0एम0एस0 डाॅ0 धीरज, पप्पू गुर्जर, आयुष चपराना, अमरीश चपराना, रजनीश पंवार, विक्रान्त सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुख्तार के बेटों से एकघंटे तक हुई पूछताछ

sushil kumar

पर्रिकर ने ममता को लिखा खत : कहा विवाद में सेना को घसीटना ठीक नहीं

shipra saxena

YSR कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, टीडीपी समर्थकों ने बोला था हल्ला

bharatkhabar