Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी राज्य वीडियो

मुख्तार के बेटों से एकघंटे तक हुई पूछताछ

WhatsApp Image 2021 02 15 at 4.34.59 PM मुख्तार के बेटों से एकघंटे तक हुई पूछताछ

गंभीर अपराधिक धाराओं में अपना बयान दर्ज कराने आए मुख्तार अब्बास के बेटे उमर व अब्बास से लखनऊ पुलिस ने एक घंटे तक की पूछताछ की। इसके बाद अभी उमर व अब्बास बयान दर्ज कराकर वापस चले गए।

 

धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा घंटे तक हुई पूछताछ

 

मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास और उमर आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में पेश हुए हैं। जहां पर हजरतगंज पुलिस ने उनसे 1 घंटे तक पूछताछ की है। दरअसल बीते दिनों राजधानी लखनऊ में ही जिला प्रशासन के द्वारा मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। धोखाधड़ी, विक्रांत संपत्ति पर कब्जा, फर्जी कागजात से कब्जे और अवैध निर्माण के मामले को लेकर कि बीते दिनों जिला प्रशासन के द्वारा उमर और अब्बास पर मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसके बाद से ही दोनों को पुलिस की तलाश थी। हालांकि अब्बास और उम्र को हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है। इसके बाद आज धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए विवेचक के पास उमर और अब्बास पहुंचे हुए । जहां पर एक घंटे तक पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। इसके बाद अब्बास और उम्र वापस चले गए हैं। मुख्तार के बेटे उम्र व अब्बास के वकील ध्रुव सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में बीते दिनों जिला प्रशासन के द्वारा जिन मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसी मामले को लेकर के उमर व अब्बास अपने बयान दर्ज करवाने आए थे। इस दौरान बयान में दोनों की तरफ से सारी जानकारी पुलिस से साझा की गई है।

Related posts

एससी-एसटी को मुफ्त कनेक्शन बांटने की तैयारी में विद्युत विभाग

rituraj

लखनऊः कैब चालक पिटाई मामले में पुलिस पर गिरी गाज, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Shailendra Singh

भारत-चीन सीमा विवाद पर दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तर की मीटिंग, चीनी सेना कर रही युद्धाभ्यास

Rani Naqvi