featured देश

देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 110 मामले, सरकार ने दिए निर्देश, 2 टेस्ट नेगेटिव आए तभी करें डिस्चार्ज

कोरोना वायरस 2 3 देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 110 मामले, सरकार ने दिए निर्देश, 2 टेस्ट नेगेटिव आए तभी करें डिस्चार्ज

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 110 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। क्योंकि अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने के चांस हैं। ऐसे में सरकार ने अस्पतालों के लिए डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की है। इसके तहत 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है।

सैंपल टेस्ट के अलावा चेस्ट रेडियोग्राफी की जाती है जिससे यह पता लगाया जा सके कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ तो नहीं हो रही है। मरीज की सांस का भी वायरल क्लियरेंस लिया जाता है। इतनी प्रक्रिया के बाद अगर मरीज में कोई कमी नहीं पाई जाती तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। अगर किसी संदिग्ध मामले को कोरोना निगेटिव भी पाया जाता है तो उसे 14 दिन तक क्वैरंटाइन में रहने की सलाह दी जाती है।

राज्यों से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के 115 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 110 मामलों की ही पुष्टि की है। ओडिशा में भी कोरोना संक्रमित एक मरीज पाया गया है। कोरोना वायरस से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। दोनों ही 70 की उम्र के आसपास थे और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के मरीजों के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है और उन्हें क्वैरंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। महाराष्ट्र में एक संदिग्ध की एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई थी। बाद में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 33 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल में 22 केस हैं।

Related posts

यूपी-बिहार में हीटवेव से 3 दिन में अब तक 98 की मौत, सैंकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती

Rahul

बुलंदशहर हिंसा : सीएम योगी ने बुलाई बैठक, गृह सचिव और एडीजी भी रहेंगे मौजूद

mahesh yadav

UPA सरकार की डील के हिसाब से एक महीना पहले तैयार होंगे राफेल विमान

Rani Naqvi