#Meerut Breaking News featured देश

स्मृति ईरानी पहुंची मेरठ, किसानों को बताए कृषि कानूनों के फायदे

smriti irani 1 स्मृति ईरानी पहुंची मेरठ, किसानों को बताए कृषि कानूनों के फायदे

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ पहुंची. यहां वो किसानों को कृषि कानूनो के बारे में जागरुक करने के लिए पहुंची थीं. स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि किसान भाइयों के चरणों में मेरा नमन. उसके बाद स्मृति ने किसानों को तीन नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी और इनके फायदे बताए.

‘विपक्ष ने हल हटाकर किसानों के कंधे पर बंदूक रखी’
केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में पचास साल राज करके गांधी परिवार ने किसानों की जमीनें हड़पी है. ये परिवार अब किसान हित की बात कर रहा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष ने हल हटाकर किसानों के कंधे पर बंदूक रखी. कुछ लोग किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. आपके नेता को मौत के घाट उतारने की बात करने वाले लोग क्या किसान हितैषी हो सकते हैं?

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी किसान हैं क्या, सोनिया गांधी किसान है क्या? उन्होंने कहा कि वो मिर्च हरी है या लाल है ये तय नहीं कर पाते, आलू से सोना बनाने वाले कहां के किसान हो गए?

‘बिल को लेकर सेंकी जा रही राजनीतिक रोटियां’
स्मृति ईरानी ने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया. स्मृति ने कहा कि विपक्ष ने किसानों के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है. विपक्ष सिर्फ और सिर्फ ढोंग कर रहा है.

केंद्रीये मंत्री ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां
अपने संबोधन में स्मृति ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों का गुणगान भी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की वजह से 11 करोड़ लोगों को शौचालय मिला. उन्होंने कहा कि बीमारी का इलाज कराने में लिए कभी किसानों को खेत भी गिरवी रखना पड़ता था, लेकिन मोदी सरकार की आयुष्मान योजना ने किसानों को संजीवनी दी. मोदी सरकार ने 46 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. साथ ही इस सरकार ने किसान के खाते में 6000 रुपये पंहुचाये. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कृषि विज्ञान केंद्र की शुरुआत की. कृषि क्षेत्र के लिए एक लाख तीस हजार करोड़ रुपया दिया गया है.

कांग्रेस की स्मृति का हमला
यही नहीं स्मृति ने आगे कहा कि किसान प्रमाण है मोदी की नीयत का. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन की उपलब्धि अमेठी की बहन कहलाना है. अमेठी में किसान से कहा गया कि ज़मीन दे दो नौकरी देंगे. गांधी खानदान ने किसानों की ज़मीन हड़प ली. स्मृति ने कांग्रेस को दोगला कहते हुए कहा कि राहुल गांधी के सामने कांग्रेस डूब रही है, देश का कल्याण वो क्या ख़ाक करेंगे.

Related posts

केरल : भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, गुरुवार को बंद का आह्वान

Rahul srivastava

12 नवंबर 2021 का पंचांग : अक्षय नवमी, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

लखनऊ: आलमबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग अभियान के दौरान सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 7 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

Saurabh