Breaking News featured दुनिया

अफगानिस्तान में फिर हुआ बम धमाका, 15 की मौत, 20 घायल

395a8464 f93c 468c 8e62 a27ce84dfc38 अफगानिस्तान में फिर हुआ बम धमाका, 15 की मौत, 20 घायल

काबुल। आज के समय में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला दिन-प्रतिदिन बढ़ने पर ही है। आए दिन कहीं न कहीं से दिल दहलाने वाली घटना सुनने को मिल ही जाती है। यह सब देखकर ऐसा लगता है कि लोगों में से इंसानियत अब खत्म हो चुकी है। इंसान ही इंसान की जान का दुश्मन बन बैठा है। देश से लेकर विदेशों तक में से धमाकों की खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसी एक खबर अफगानिस्तान से आ रही है। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में हुए धमाके में करीब 15 लोगों की मौत हुई है। इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं। टोलो न्यूज़ ने इंटीरियर मिनिस्ट्री अफेयर्स के प्रवक्ता तारिक अरियन के बयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

पिछले महीने भी हुआ ऐसा ही धमाका-

बता दें कि धमाके की आवाज से कान के पर्दे नहीं इंसानियत तबाह होती है। आतंकी ऐसा करने से अपने अंदर जल रही आग को थोड़ी देर के लिए शांत कर लेते हैं। लेकिन उन लोगों का क्या जो इस बम धमाके में अपने परिवार से दूर हो गए। उनका तो पूरा ही संसार उजड़ गया। आए दिन अफगानिस्तान से ऐसे धमाको की खबर सुनने को मिल जाती है। पिछले महीने भी अफगानिस्तान में एक धमाका हुआ था। अफगानिस्तान के बमियान प्रांत में सड़क के किनारे छिपाकर रखे गए बम में विस्फोट होने से एक यातायात पुलिस कर्मी समेत 17 लोगों की मौत हो गयी थी और 50 लोग घायल हो गए थे. इस बार भी संख्या कुछ कम नहीं है। फगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में हुए धमाके में करीब 15 लोगों की मौत हुई है। इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं।

Related posts

प्रभु ने सिंगापुर में ‘आरसीईपी’ की छठी मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का नेतृत्व किया

mahesh yadav

#नवरात्रि का चौथा दिन: आज मां कूष्मांडा को करें प्रसन्न, जाने कैसे होती है पूजा

Nitin Gupta

जेट एयरवेज की आखिरी फ्लाइट आज शाम 10।30 बजे, फिर ठप हो जाएगी उड़ान

bharatkhabar