featured Breaking News देश यूपी राज्य

स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल, ‘कांग्रेस की नजर में अमेठी सिर्फ वोट का साधन’

smriti irani स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल, 'कांग्रेस की नजर में अमेठी सिर्फ वोट का साधन'

अमेठी। मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता यूपी के अमेठी में हैं। अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं। लेकिन अब बीजेपी की नई रणनीति में अमेठी में ही राहुल गांधी पर निशाना साधा जा रहा है। मंगलवार को अमेठी में बीजेपी की तरफ से खूब आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेला गया और इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पीछे नहीं रहीं। अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कई वार किए।

smriti irani स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल, 'कांग्रेस की नजर में अमेठी सिर्फ वोट का साधन'
smriti irani attack rahul gandhi in amethi rally

जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता बनकर आने के बाद अब वह अमेठी की दीदी बनी हैं। राहुल पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी का नाम जैसे ही उनके कानों में आता है तो उन्हें सांप सूंघ जाता है और वह लोग देशभर में घूमकर विकास नहीं होने का संदेश फैला रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इतने सालों में जो अमेठी में नहीं हुआ है वह योगी सरकार आने के बाद संभव हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस की नजर में अमेठी की जनता सिर्फ वोट देने के लिए है। उन्होंने कहा कि सूबे में बीजेपी आने के बाद ही अस्पतालों में टीबी का यूनिट लग रहा है। वही केंद्रीय मंत्री ने सम्राट साइकिल योजना को आधार बनाकर कहा कि सम्राट साइकिल योजना की जमीन का कब्जा राहुल गांधी के फाउंडेशन ने कर रखा है लेकिन यूपी सरकार के आदेशों के बाद भी राहुल ने जमीन नहीं लौटाई है।

Related posts

उत्तराखंड-सीएम रावत ने की पहले आईसीयू की स्थापना

mohini kushwaha

शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे प्रशांत किशोर, मिशन 2024 पर हुई चर्चा

pratiyush chaubey

अखिलेश के 7 करीबियों को शिवपाल ने कहा ‘बाय-बाय’

Rahul srivastava