featured देश

शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे प्रशांत किशोर, मिशन 2024 पर हुई चर्चा

prashant kishore शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे प्रशांत किशोर, मिशन 2024 पर हुई चर्चा

पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के रणनीतिकार माने जा रहे प्रशांत किशोर महाराष्ट्र में शरद पवार से मिलने मुंबई स्थित सिल्वर ओक निवास पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर राजनीति गलियारों में उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें शरद पवार ने NCP के वार्षिक सामारोह के कार्यक्रम में ये कहा था कि आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कांग्रेस, शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेंगे।

विपक्षी दलों के बीच चर्चा

प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच मुलाकात की वजह आगामी चुनाव की तैयारियों से संबंधित है ये तो निश्चित है। जानकारी के मुताबिक 2024 में पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा इसे लेकर विपक्षी दलों के बीच चर्चा हुई। क्योंकि प्रशांत किशोर पहले पीएम मोदी के साथ काम कर चुके हैं।

प्रशांत किशोर की अचूक रणनीति

याद हो कि प्रशांत पंजाब, बिहार में भी स्ट्रेटजिस्ट की भूमिका निभा चुके हैं। और हाल में ममता बनर्जी की सरकार बनाने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका सब जानते हैं। प्रशांत किशोर की अचूक रणनीति की वजह से TMC को 200 से ज्यादा सीटें मिलीं थीं। लेकिन चुनाव परिणाम के दिन ही प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रबंधन के काम से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इसलिए सोचने वाली बात है कि क्या प्रशांत ने अपना मन फिर बदल लिया है।

ये गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा- शरद

एनसीपी के वार्षिक कार्यक्रम में शरद पवार ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार कितने सालों तक टिकेगी के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि यह सरकार पांच सालों तक टिकेगी। और इसके बाद भी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में यह गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Related posts

मोदी के खिलाफ उंगली उठाने वालों के हाथ काट देंगे: बिहार बीजेपी अध्यक्ष

Rani Naqvi

KGMU में आज से खुली OPD, मरीजों को दिखाने से पहले करना होगा ये काम

Shailendra Singh

IPL LIVE – रवींद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, धोनी को फिर सौंपी कमान

Rahul