Breaking News featured यूपी

झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन ने मनाया विश्व मजदूर दिवस

bharala झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन ने मनाया विश्व मजदूर दिवस

मेरठ। झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन (स्लम फाउंडेशन) द्वारा 1 मई 2018 को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर और मिशन के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन प्रेक्षागृह में आयोजित ‘श्रम शक्ति – राष्ट्र शक्ति’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया |

भारत का नव निर्माण तब जब झुग्गी झोपड़ी मुक्त हो भारत

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ह्रदय नाथ सिंह जी ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने एक महिला के एक ही वस्त्र होने की बात से इतने द्रवित हो गए कि उन्होंने नाममात्र का वस्त्र पहनना आरंभ कर दिया | उन्होंने संस्था और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील भराला को बधाई दी और कहा कि मजदूरों को बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए तभी ‘झुग्गी मुक्त भारत’ का सपना पूर्ण हो सकेगा |

देश में मजदूर वर्ग सदा ही उपेक्षित रहा है इस वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकारों द्वारा कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2024 तक जो नारा दिया है वह हमने 2012 में जोगी मुक्त भारत का नारा दिया था उस नारे पर प्रधानमंत्री जी दिन-रात कार्य कर रहे हैं परंतु जिस तेजी से घर बनने का कार्य हो रहा है उस गति से 2024 तक झुग्गी मुक्त भारत का सपना पूरा होता दिख नहीं रहा इस सपने को पूरा करने के लिए समाज के उच्च वर्ग को भी आगे आना पड़ेगा जो गरीबी देखी नहीं |

सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमति कांता कर्दम ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है लोग गरीबों को बड़ी हेय दृष्टि से देखते हैं | मेरठ में जब भी झुग्गीवासियों को कोई समस्या होती है तो वे निःसंकोच सुनील भराला जी के पास पहुंचते हैं और उनको वहा से निराश नहीं लौटना पड़ता है | भाजपा का लक्ष्य 2022 सभी को पक्का मकान देने का बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं |

bharala झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन ने मनाया विश्व मजदूर दिवस

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए अरुण देव ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन ग्राउंड लेवल पर काम करने वाली संस्था है इसमें गरीबों के प्रति उदार भावना रखने वाले लोग जुड़ते है | 15 से 20 राज्यों में ये संस्था अपने ढांचा खड़ा करके काम कर रही है | मुंबई में भाजपा के साथ जुड़कर काम करने से यह अनुभव हुआ है कि जब तक आप काम को कागजात पर नहीं रखेंगे तब तक उसका कोई फायदा नहीं होने वाला इसलिए कार्य करने के साथ साथ उसको कागजी रूप देना भी अतिआवश्यक है |

बंग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये से बचकर रहें बोले पं. सुनील भराला

इस अवसर पर बोलते हुए पं. सुनील भराला ने कहा कि मिशन का तृतीय स्थापना दिवस मेरे गृह जनपद मेरठ में हो रहा है तो मेरा कार्य केवल देशभर से आये हुए अतिथियों जो इस संस्था से जुड़कर झुग्गीवासियों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं उनका स्वागत और अभिनन्दन करना है और साथ झुग्गी झोपड़ीयों में जो बंग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये से बचकर रहने की बात कही |

पढ़ें यह खबर- देश में घुसपैठ कर रहे रोहिंग्याओं के खिलाफ सुनील भराला ने की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

भारत में साडे 39 करोड़ लोग झुग्गी झोपड़ी मलिन बस्ती में जीवन जी रहे हैं। जिनमें तीन करोड़ लोग बांग्लादेशी बात करते यह रिपोर्ट सरकारी रिपोर्ट है इन तीन करोड जोगी झोपड़ी वासियों को विवादित बना दिया है। जो कि वे भारतीय नागरिक है उनसे स्पष्ट होता है कि भारतीय नागरिक देश के शुभचिंतक और बांग्लादेश उसे आंतरिक सुरक्षा को खतरा है। ये वहा से आकर राशन कार्ड और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर भारत के नागरिकों का हक मारने लगते हैं वो कम पैसे में काम करते है।

इसलिए हम बिना सोचे बिना उनकी जांच पड़ताल कराये उन्हें काम पर रख लेते है उनसे बचकर रहना होगा और अपनी लालच को कम करना होगा | आज देश से 12 राज्यों के जिसमें केरल तमिलनाडु उत्तराखंड हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ चंडीगढ़ महाराष्ट्र मुंबई दर्जन राज्यों के लोग लोग आए हैं।

आज हम संकल्प करें की भारत को झुग्गी मुक्त बनाना है निश्चित रुप से बन जाएगा परंतु हमें चलते फिरते वह सपने देखने होंगे ये गरीब लोग पीड़ित शोषित दबे कुचले तथा अनपढ़ है इनकी सहायता करना हमारा धर्म होना चाहिए |

इस कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी में कार्य करने वाले मिशन के देशभर से आये कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और मेरठ के गाड़िया लूहारों ने मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया |

इस मौके पर अरुण देव , पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व पूर्व उपमेयर मुंबई और पं. सुनील भराला जी, पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उत्तर प्रदेश तथा विनीत शारदा अग्रवाल , सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय कवियत्री तुषा शर्मा मंचासीन विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया |

Related posts

नोक-झोंक के बाद नेवी-सेलर पति को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी गिरफ्तार

bharatkhabar

कृष्ण पर ट्वीट कर बुरे फंसे प्रशांत भूषण, अब दे रहे हैं सफाई

shipra saxena

लोकसभा में बोली सोनिया, ‘कुछ ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने आंदोलन का विरोध किया था’

Pradeep sharma