featured दुनिया

नेपाल में भूकंप ने मचाई तबाही, घर गिरने से छह लोगों की मौत

दिल्ली-NCR

आज नेपाल में भूकंप ने तबाही मचाई है। इसकी तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मांपी गई। नेपाल में भूकंप के चलते घर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :-

Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें चीफ जस्टिस के तौर पर ली शपथ

वहीं, नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने दुख जाहिर किया है। सेना तलाशी और बचाव अभियान में जुट गई है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, नेपाल में 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। एपिसेंटर नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था।

earthquake

नेपाल में एक के बाद एक तीन झटके आए। पहली बार 8 बजकर 52 मिनट पर, दूसरी बार 9 बजकर 41 मिनट पर और तीसरी बार 1 बजकर 57 मिनट पर आए झटके ने 2015 के हादसे की याद दिला दी।

भूकंप के झटकों से हिला ईरान,एक की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त

वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश और बिहार पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नवबंर महीने में भूकंप की यह 10वीं घटना है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई।

Related posts

सरकार ने प्रदेश के कई निगमों,आयोगों, समितियों एवं परिषदों में अध्यक्ष एवं उपाघ्यक्षों की तैनाती की

mahesh yadav

स्मार्ट सिटी की तीसरा लिस्ट जारी, वाराणसी को मिली जगह

Rahul srivastava

Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul