featured देश

चिन्मयानंद के बारे में एसआइटी का बड़ा खुलासा, छात्रा को मालिश के लिए बुलाया था

swami चिन्मयानंद के बारे में एसआइटी का बड़ा खुलासा, छात्रा को मालिश के लिए बुलाया था

शाहजहांपुर। छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के बारे में एसआइटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआइटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान स्वामी चिन्मयानंद ने माना कि उनसे गलती हो गई है। चिन्मयानंद मामले पर एसआइटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। आइजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि चिन्मयानंद ने बताया कि उन्होंने छात्रा को मालिश कराने के लिए बुलाया था। दुष्कर्म के आरोप को उन्होंने खारिज किया। इसके साथ ही स्वामी चिन्मयानंद से फिरौती मांगने के कारण गिरफ्तार छात्रा के दोस्त तथा दो अन्य से भी पांच करोड़ रुपया की रंगदारी करने की मांग स्वीकार की है।

बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद ने एसआइटी की पूछताछ में माना कि उससे गलती हो गई। मालिश के लिए छात्रा को अपने कमरे में बुलाया था। इस दौरान चिन्मयानंद ने कहा कि वह अपने कृत्य शर्मिंदा है और उससे बड़ी भूल हुई है। दस सितंबर को चिन्मयानंद के मालिश कराते हुए 16 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए।

वहीं इसके तुरंत बाद एक और वीडियो जारी हुआ था, जिसमें लॉ छात्रा, उसका दोस्त संजय सिंह और कुछ और लोग दिखे थे। यह सभी लोग कहीं जा रहे थे और गाड़ी में आगे बैठा शख्स छात्रा और संजय सिंह को रुपये मांगने को लेकर फटकार लगा रहा था। इस वीडियो में बहुत कुछ ऐसा था, जिससे लग रहा था कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने में इन्हीं लोगों का हाथ है। जांच के तहत एसआईटी को यह वीडियो भी सौंपा गया था।

ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों ने भी कबूला गुनाह

मामले की जांच कर रही एसआइटी ने पीड़ित छात्रा के दो चचेरे भाइयों और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। तीनों पर चिन्मयानंद को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। एसआइटी की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चिन्मयानंद से वीडियो के एवज में पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।

चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने में पीड़िता का भी था हाथ, होगी कार्रवाई

दुष्कर्म तथा यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वानी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित छात्रा का भी हाथ होना सामने आया है। एसआइटी प्रमुख आइजी नवीन अरोड़ा ने कहा कि रंगदारी के मामले में पीड़ित छात्रा की संलिप्तता पाई गई है। साक्ष्यों के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। एसआइटी ने बताया कि आरोप लगाने वाली छात्रा और चिन्मयानंद के बीच करीब 200 बार बातचीत हुई है। चिन्मयानंद से फिरौती मांगने वाले युवकों और छात्रा की भी आपस में बातचीत होती थी।

Related posts

अपने विवादित ट्वीट से फिर निशाने पर आए कैलाश विजयवर्गीय

Rahul srivastava

एक नवंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी, 76.5 रुपये महंगा

Rani Naqvi

देश के दस ऐतिहासिक स्थलों में अब आप रात नौ बजे तक जा सकेंगे, ये हैं उनके नाम

bharatkhabar