Breaking News featured देश राज्य

सिसोदिया को उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी करेगी बेहतरीन प्रदर्शन

MANISH SISODIA सिसोदिया को उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी करेगी बेहतरीन प्रदर्शन

नई दिल्ली। रविवार को आए एग्जिट पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट तक सीमित रहते दिखाया गया है। इस बारे में पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल में हमेशा से ही आप को कम करके आंका जाता है और नतीजे इससे बेहतर रहेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो दिखाया गया है, उससे पार्टी कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ चैनल दिल्ली में पार्टी को एक सीट दिखा रहे हैं और इस समय दिल्ली से पार्टी का कोई लोकसभा सदस्य नहीं है। अगर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक आप को एक सीट आती है तो यह भी बड़ी शुरुआत होगी।

सिसोदिया ने साफ कहा कि नतीजे एग्जिट पोल से कहीं बेहतर होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पंजाब से 4 लोकसभा सदस्य थे, लेकिन दिल्ली में पार्टी सभी सातों सीटों पर चुनाव हार गई थी। वहीं कांग्रेस भी पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कोई सीट नहीं जीत पाई थी। यही कारण है कि इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय तक बातचीत चली लेकिन आखिरकार गठबंधन नहीं हो पाया, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होता दिख रहा है।

आम आदमी पार्टी को अभी उम्मीद है कि दिल्ली में वे कम से कम तीन से चार सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं और इन सीटों पर जीत भी मिल सकती है। आप के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा का कहना है कि एग्जिट पोल में इससे पहले भी कई चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुत कम करके आंका जाता है। 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को एग्जिट पोल में 4 तक सीटें दी जा रही थी लेकिन 28 सीटें आई इसी तरह से 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल भी सही साबित नहीं हुए और आप को 67 सीटें मिली।
चड्ढा का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक लिया है, उसके मुताबिक तीन से चार सीटों पर आप के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह ने दिया कई पहचानपत्रों के बजाय एक पहचान पत्र बनाने का सुझाव

Trinath Mishra

प्रियंका ने सीएम से की कोरोना मरीजों के हित में ये बड़ी मांग

sushil kumar

कैप्टन को लगा झटका, हाईकोर्ट ने करीबी प्रधान सचिव की नियुक्ति रद्द की

Breaking News