Breaking News featured यूपी राज्य

सिकन्दरा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ने की जीत दर्ज, सपा के प्रत्याशी को 11 हजार से ज्यादा मतों से हराया

bjp 00 1956497 835x547 m सिकन्दरा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ने की जीत दर्ज, सपा के प्रत्याशी को 11 हजार से ज्यादा मतों से हराया

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा सीट पर मतगणना खत्म हो चुकी है। शुरू से बढ़त बनाकर रखने वाले बीजेपी के अजीत पाल ने 28वें दौर की मतगणना खत्म होने के बाद सपा की प्रत्याशी सीमा सचान को 11,870 वोटों से मात देकर जीत दर्ज की। विधानसभा उप चुनाव में मतगणना 28 वें चक्र तक चली। जिसमें अजीत पाल को 73307, समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 61437, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 19086 और  यहां पर उतरे निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3613 वोट मिले। बता दें कि 20 राउंड की गिनती पूरी होने तक बीजेपी आठ हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही थी। वहीं 10 वे राउंड तक निर्दलीय प्रत्याशी से पीछे चल रही कांग्रेस नंबर तीन पर आ गई। यहां बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे, जबकि बीएसपी ने इस चुनाव से दूरी बनाई रखी। 20 राउंज की मतगणना के तहत बीजेपी के अजीत पाल को कुल 51,537 वोट मिले हैं और वो सपा के प्रत्याशी सीमा सचान से 8,395 वोटों से आगे चल रहे थे।   bjp 00 1956497 835x547 m सिकन्दरा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ने की जीत दर्ज, सपा के प्रत्याशी को 11 हजार से ज्यादा मतों से हराया

शुरुआत से ही बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे। एक समय बीजेपी प्रताशी अजीत पाल करीब 3000 वोट की बढ़त पर थे, लेकिन आठवें दौर आते-आते सपा प्रत्याशी सीमा सचान ने इस बढ़त को कम करते हुए 1300 तक पहुंचा दिया था। इसके बाद दसवें दौर में ये अंतर करीब 1800 वोट का हो गया और कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय निर्दलीय प्रत्याशी बउवा त्रिवेदी से भी पिछड़ते दिखे। दसवें दौर के बाद अजीत पाल को 24823 मत हासिल हुए,सपा प्रत्याशी को 23011, कांग्रेस के प्रभाकर को 5279 और निर्दलीय बउवा को 3144 वोट मिले। वहीं इस बढ़त को देखते हुए सपा और कांग्रेस ने मतगणना का बहिष्कार करते हुए ईवीएम का राग एक बार फिर अलापा।

इससे पहले सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद 53 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। आम चुनाव में इस सीट पर 60 फीसद से अधिक वोट पड़े थे। मतदान के दौरान कहीं भी हंगामे या गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई। दो बूथों पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत से जरूर 10 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा था। प्रशासन ने तुरंत ईवीएम दुरुस्त करा मतदान शुरू कराया। इस साल फरवरी में हुए विधासभा चुनाव में सिकंदरा से बीजेपी के मथुरा पाल विजयी हुए थे। उनके असामयिक निधन के बाद यह सीट रिक्त चल रही थी। भाजपा ने उनके ही बेटे अजीत पाल को मैदान में उतारा है।

Related posts

गंगा रक्षा के लिए समर्पित संस्था मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती आमरण अनशन पर बैठे

Rani Naqvi

2019 में भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टियां करेंगी महागठबंधन!

kumari ashu

10 सालो में 75 से अधिक मैराथन में दौर चुकी 73 साल की सुनीता प्रसन्ना

bharatkhabar