featured खेल

10 सालो में 75 से अधिक मैराथन में दौर चुकी 73 साल की सुनीता प्रसन्ना

PicsArt 02 23 04.41.31 10 सालो में 75 से अधिक मैराथन में दौर चुकी 73 साल की सुनीता प्रसन्ना

10 सालो में 75 से अधिक मैराथन में दौर चुकी 73 साल की सुनीता प्रसन्ना

कहते है अगर इंसान में जज्बा हो तो कुछ भी काम मुश्किल नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण है सुनीता प्रसन्ना जो पिछले 10 सालों में 75 से अधिक मैराथन में दौड़ चुकी है।आपको बता दे की 73 साल की बेंगलुरू निवासी सुनीता प्रसन्ना का कहना है कि उनके लिए उम्र, सिर्फ एक नंबर पर है और वह यही साबित करने के लिए दौड़ती हैं। सुनीता 24 फरवरी को होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 में हिस्सा लेंगी। वह इस मैराथन में भाग लेने वाली सबसे उम्रदराज महिला धाविका होंगी। वह दूसरी बार आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में दौड़ने जा रही हैं।

आपको बता दे सुनीता रविवार को होने वाले इस मैराथन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “मैं एक तेजतर्रार धावक तो नहीं हूं लेकिन मैं अपनी ताकत में विश्वास रखती हूं। मैं जो भी कुछ शुरू करती हूं, उसे हमेशा पूरा करती हूं। यह मेरा दृढ़ संकल्प है और मुझे इस पर गर्व है।” सुनीता बेंगलुरू स्थित एक आईटी कंपनी में एचआर के पद पर काम कर चुकी हैं।
साथ ही जीवन के इस उम्र में आकर स्वस्थ रहना ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है और वह स्वास्थ्य को ही सबसे बड़ा पूंजी मानती हैं। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि स्वास्थ्य ही असली धन है। स्वास्थ्य और फिटनेस, आपके जीवन में बेहद खुशियां लाती हैं, खासकर बुजुर्ग महिलाओं में। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दौड़ने और फिट रहने से भी जीवन में बहुत बीमारियों से बचा जा सकता है।”

आपको बता दे की 63 साल की उम्र में मैराथन में दौड़ना शुरू किया था और पिछले 10 सालों में ही वह 75 से अधिक मैराथनों में दौड़ चुकी हैं। वह इससे पहले नई दिल्ली हाफ मैराथन और मुंबई मैराथनों में भी दौड़ी थीं। सुनीता ने आगे कहा, “मैं केवल इस चीज को साबित करने के लिए दौड़ती हूं कि उम्र केवल एक नंबर है और अगर इरादे मजबूत हो तो आप उन सभी उपलब्धियों को हासिल कर सकती हैं जो आप चाहती हैं।”

Related posts

WHO ने दी दुनिया में मलेरिया के पहले टीके को मंजूरी, ज्यादा प्रभावित अफ्रीकी देशों से होगी शुरुआत

Rani Naqvi

मां-बाप ने लिया फैसला, ‘अगर नहीं हुई गिरफ्तारी तो आरोपियों को ही सौंप देंगे बेटी’

Shailendra Singh

लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मियों की मांग- सभी कोरोना वॉरियर्स को मिले प्रोत्साहन राशि

Shailendra Singh