featured देश

सीरम इंस्टीट्यूट ने DCGI से स्पुतनिक-V वैक्सीन बनाने की मांगी अनुमति

यूपी में अगले महीने वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू होगा, जून महीने में 1 करोड़ लोगों को लगेंगे टीके

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन को बनाने के लिए टेस्ट लाइसेंस की मंजूरी मांगी है। SII आने वाले दिनों में रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-V का भी भारत में निर्माण कर सकती है। जिसको लेकर ये अनुमति मांगी गई है। दरअसल स्पुतनिक-V की प्रभावकारिता 97.6 फीसदी है। जिस वजह से भी कंपनी इसे बनाना चाहती है।

सीरम भारत में बना रही कोविशील्ड

बता दें सीरम भारत में कोविशील्ड वैक्सीन बना रही है, जो देश में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूर की गई है। SII ने सरकार को पहले ही बता दिया था कि वो जून में 10 करोड़ कोविशील्ड डोज का प्रोडक्शन और सप्लाई करेगी।

टेस्टिंग के लिए भी मंजूरी मांगी

वहीं खबर है कि पुणे स्थित फर्म ने टेस्ट अनालिसिस और टेस्टिंग के लिए भी मंजूरी मांगी है। वैक्सीन स्पुतनिक-V इस वक्त भारत में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज बना रही है। तो SII ने DCGI को आवेदन दिया है जिसमें भारत में वैक्सीन स्पुतनिक-V को बनाने की इजाजत की मांग की गई। स्पुतनिक-V अबतक 320 करोड़ से ज्यादा की कुल आबादी वाले 66 देशों में रजिस्टर्ड है।

Novavax भी बना रही है SII

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Novavax वैक्सीन भी बना रही है। जिसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से कंट्रोलर की मंजूरी का इंतजार है। वैक्सीन को अप्रैल में DCGI द्वारा EUA दिया गया था।

Related posts

सुखबीर सिंह बादल का मानना है कि क्षेत्रीय दल लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करते हैं

Trinath Mishra

चक्रवात यास- 24 घंटे में ओडिशा-बंगाल के तटों से टकराने के आसार, मचा सकता है तबाही

Saurabh

जमीन विवादः खून के रिश्तों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या

Shailendra Singh