featured यूपी

बरेली-कानपुर के बाद अब इस शहर में भी एंटी फंगल इंजेक्शन किल्लत, सामने आया ये सच

जल्द कोरोना मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, एक दिन में मिले सिर्फ 200 नए मरीज

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की सरकार ने भले ही कोरोना पर काबू लगभग लगभग पा लिया हो लेकिन ब्लैक फंगस महामारी सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही है। राज्य के कई जिलों में ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाला एंटीफंगल इंजेक्शन की काफी कमी देखने को मिल रही है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बीएचयू अस्पताल का है। अस्पताल में काफी संख्या में ब्लैक फंगस मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल मे एम्फोटेरेसिन बी की किल्लत है।

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस डॉ. केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 100 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं। मरीजों के हिसाब से अस्पताल को प्रत्येक दिन 600 वायल इंजेक्शन की जरूरत है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर रोज की डिमांड भेजी जाती है, लेकिन इंजेक्शन उस हिसाब से नहीं मिल पा रहे हैं।

बता दें कि बीते मंगलवार को वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज सामने आए, जबकि अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद शहर में कुल मरीजों की संख्या 172 हो गई है। इनमें से 122 मरीजों का इलाज बीएचयू अस्पताल में जारी है। जबकि 40 मरीज अपनी इस महामारी से जान गवा चुके हैं।

Related posts

वाहन चोरी का काम करने वाले बाप-बेटा गिरफ्तार

kumari ashu

लखनऊ में मोबाइल टेस्टिंग वैन की शुरुआत, अब घर बैठे कराएं टेस्‍ट     

Shailendra Singh

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Srishti vishwakarma