featured जम्मू - कश्मीर

रविवार से श्रीनगर मे खुलेंगी दुकानें..

lockdown 1 रविवार से श्रीनगर मे खुलेंगी दुकानें..

राजेश विद्यार्थी की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर। श्रीनगर में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद रविवार से 50 फीसदी बाजार खुलेंगे। पिछले पांच महीने से लॉकडाउन के कारण परेशानी झेल रहे आम लोगों के लिए राहत मिलेगी। हालांकि बीच में लॉक डाउन खुला था लेकिन बढ़ते केसों के कारण दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया था।

lockdown रविवार से श्रीनगर मे खुलेंगी दुकानें..
डीसी श्रीनगर शाहिद इकबाल ने कहा कि ,एसओपी का ध्यान रखें और उसका पालन करें तो रविवार से 50 फीसदी बाजार खुल जा सकता। इसके बाद धीरे धीरे सारा बाजार खोलने की प्रशासन की मंशा है। अभी भी लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं है। महत्वर्पूर्ण कार्यालय खुले हैं।

https://www.bharatkhabar.com/11-people-koropa-positive-in-vaishno-devi-bhavan/

बैंक, सरकारी कार्यालयों में भी कम उपस्थिति के साथ कार्य चल रहा है। लोग साथ दें और ,सओपी को पूरा ध्यान रखें तो कोरोना की हालत सुधर सकती है।

Related posts

सऊदी अरब के सुल्तान से मिलीं स्वराज, प्रवासी भारतीयों का ख्याल रखने के लिए कहा ‘शुक्रिया’

Rani Naqvi

कानपुर के GSVM अस्पताल में धमाका, 2 लोगों के घायल होने की खबर

shipra saxena

INDvWI: जीत के बाद रोहित का खुलासा, पोलार्ड को आउट करने के लिए आतुर थे क्रुणाल पांड्या

mahesh yadav