Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान में गुरुद्वारों को तोड़कर बनाए जा रहे शापिंग कांप्लेक्स….

gurdwara panja sahib पाकिस्तान में गुरुद्वारों को तोड़कर बनाए जा रहे शापिंग कांप्लेक्स....
इस्लामाबाद। हाल ही में पाकिस्तान में सिखों को जबरन इस्लाम कबूल करवाने की खबर के बाद एक और मामला सामने आया है। इस बार मामला धर्म परिवर्तन को लेकर नहीं बल्कि वहां बने गुरुद्वारों को लेकर सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल छह हजार सिख हैं, जिनके लिए पड़ोसी मुल्क में पौनो दो सौ गुरुद्वारे हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 30 की ही हालत ठीक ठाक है और बाकी खंडहर हो चुके हैं। यहीं नहीं कुछ गुरुद्वारों पर स्थानीय लोगों ने कब्जा करके रिहाइशी स्थल बना लिए हैं।
gurdwara panja sahib पाकिस्तान में गुरुद्वारों को तोड़कर बनाए जा रहे शापिंग कांप्लेक्स....
वहीं अब पाकिस्तान के साहीवाल इलाके में स्थित एक गुरुद्वारे को गिराकर वहां शापिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। पाक सरकार गुरुद्वारों की देख-रेख की तरफ कुछ खास ध्यान नहीं दे रही है। विश्व भाई मरदाना यादगारी कीर्तन दरबार सोसाइटी कई बार पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन कराने के लिए जत्थे लेकर गई है। वहां पर गुरुद्वारों की क्या स्थिति है, इसके बारे में कई बार आवाज उठा चुकी है और पाक के वरिष्ठ नेताओं को मांगपत्र सौंप चुकी है। लेकिन पाक सरकार ने इस तरफ कभी कोई ध्यान नहीं दिया।

सोसाइटी के प्रधान हरपाल सिंह भुल्लर ने  इस मामले को लेकर बताया कि पाकिस्तान में गुरुद्वारों की संख्या 175 के करीब है, इसमें से सिर्फ 30 गुरुद्वारों की हालत ठीक-ठाक है और बाकी खंडहर हो चुके हैं। पाकिस्तान में रहने वाले कई लोगों ने गुरुद्वारों पर कब्जा कर अपने घर बना लिए हैं। कई गुरुद्वारों में घास लगी है, जिनकीतरफ कोई ध्यान नहीं देता है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पेशावर इलाके में कई सिखों का धर्मांतरण कर मुसलमान बनाने की खबरें भी सामने आ रही है।

Related posts

CDS बिपिन रावत का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति

Saurabh

70 सालों से पाक भारत के लिए खतरा बोले रक्षा मंत्री जेटली

piyush shukla

आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में हुई बढोतरी,पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे का इजाफा

rituraj