featured देश

शिवसेना ने केंद्र पर साधा निशाना, अच्छे दिन कहां है? बताए सरकार

Shivsena 1 शिवसेना ने केंद्र पर साधा निशाना, अच्छे दिन कहां है? बताए सरकार

मुंबई। केंद्र सरकार ने बुधवार को आम बजट पेश किया, मोदी सरकार के कार्यकाल का यह चौथा बजट है। बजट पेश होते ही विरोधियों ने सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया है। एक समय भाजपा के गठबंधन वाली पार्टी शिवसेना ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला है।शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

Shivsena 1 शिवसेना ने केंद्र पर साधा निशाना, अच्छे दिन कहां है? बताए सरकार

सामना में कहा गया है कि राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे पर तो सरकार ने लगाम लगा दी लेकिन लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन के प्रचार और प्रसार के लिए जो हजारों करोड़ बहाए गए वो पैसे कहां से आए थे। इतना ही नहीं सामना में शिवसेना ने केंद्र सरकार पर नोटबंदी और किसानों की अवहेलना के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की है। शिवसेना ने सामना में लिखा है कि नोटबंदी गलत हुई, यह स्वीकारने की हिम्मत केंद्र सरकार में भले ही न हो लेकिन गलती का एहसास हो रहा है वहीं कृषि क्षेत्र के लिए और किसानों के लिए जिन योजनाओं और राशि के बड़े-बड़े आंकड़े घोषित हुए उससे यह स्पष्ट होता है कि ये किसानों के रोष को ठंडा करने की कवायद है।

अच्छे दिन का सपना बेचकर सत्ता में आई इस सरकार ने गरीबों को सस्ते में मकान देने की घोषणा पहले भी की थी, आज तक कितने मकान बनाए गए। यहां आपको बता दंे कि हाल ही में शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूटा है और अब महाराष्ट्र में शिवसेना अकेली बीएमसी चुनाव लड़ेगी।

Related posts

नर्क से भी बत्तर जीवन जी रही है ये लड़की, 180 डिग्री पर घूम जाता है सर

Rani Naqvi

27 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

जब मैंने ‘कट’ चिल्लाया तो रणवीर अपने आँसू रोक नहीं पाए: निर्देशक कबीर खान

Rani Naqvi