featured देश

तेज बहादुर का VRS हुआ रद्ध, पत्नी ने लगाया गिरफ्तारी का आरोप

TEJ BAHADUR तेज बहादुर का VRS हुआ रद्ध, पत्नी ने लगाया गिरफ्तारी का आरोप

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले सीमा सुरक्षा बल यानि कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने खराब खाने की शिकायत की थी। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि सेना ने जवान का वीआरएस कैंसिल कर दिया गया है। बीएसएफ के मुताबिक जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो नौकरी नहीं छोड़ सकते है हालांकि उनकी पत्नी शर्मिला ने इस बयान के पलट कहा है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

TEJ BAHADUR तेज बहादुर का VRS हुआ रद्ध, पत्नी ने लगाया गिरफ्तारी का आरोप

तेज बहादुर की पत्नी ने बताया कि उनकी पति से मंगलवार को बात हुई थी तब तेज बहादुर ने उन्हें बताया था कि दोपहर 12 बजे वीआरएस को स्वीकार कर लिया गया था इसके बाद अचानक 1 बजे कहा कि उसे कैंसिल कर दिया और एक पत्र भी दिया। वीआरएस कैंसिल क्यों किया गया इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। इसके साथ ही जवान की पत्नी ने कहा कि पहले तो उनकी अपने पति से फोन पर छुपकर बात कर लिया करते थे लेकिन अब उनका फोन अधिकारियों के पास है वो सरकारी फोन से कुछ मिनट ही बात कर पाते है।

TEJ BAHADUR1 तेज बहादुर का VRS हुआ रद्ध, पत्नी ने लगाया गिरफ्तारी का आरोप

हालांकि शर्मिला के आरोपों पर बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है जवान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की सिफारिश की है जो अभी फिलहाल मंजूर नहीं हुई है।

देखिए वीडियो में जवान ने क्या कहा 

बता दें कि 10 जनवरी को बीएसएफ जवान ने सोशल मीडिया पर खाने की शिकायत को लेकर एक के बाद एक तीन वीडियो साझा किए थे जिसके बाद गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी और उसे पीएमओ को सौंपा गया। हालांकि सेना ने जवान की शिकायत के बाद कहा सोशल मीडिया की बजाय शिकायत लेकर सीधे हमारे पास आए। सभी हेडक्वाटर में शिकायत पेटी होगी जिसमें वो अपनी शिकायत लिखकर बॉक्स में डाल सकते है और शिकायत करने वाले जवानों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और कुछ दिन पहले उन्होंने वाट्यअप नंबर भी साझा किया।

Related posts

ऐंटी रोमियो स्क्वॉड पर बेस्ड चटपटी कॉमिडी ड्रामा फिल्म ‘हॉटेल मिलन’ का ट्रेलर रिलीज

mohini kushwaha

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे : दिल्ली सरकार

bharatkhabar

कोरोना की दोनों लहरों के बाद Omicron Variants को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Neetu Rajbhar