featured देश मध्यप्रदेश राज्य

शिक्षा के मामले में फेल हुई शिवराज सरकार! एक भी जिले को नसीब नहीं हुआ ग्रेड ‘ए’

shivraj शिक्षा के मामले में फेल हुई शिवराज सरकार! एक भी जिले को नसीब नहीं हुआ ग्रेड ‘ए’

भोपाल : शिवराज सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने की लाख कोशिशें कर रही है। लेकिन उसके स्तर में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। मध्य प्रदेश का एक भी जिला एक्सीलेंस नहीं है। जिसे ‘ए’ ग्रेड दिया जा सके। भले ही राज्य सरकार अपने बयानों में शिक्षा को बेहतर बताने के लिए लाख बार कहे लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है। सुविधाओं के अभाव में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है।

शिवराज सरकार
शिवराज सरकार

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं स्कूल

शिक्षा के इंतजाम के लिए भले ही करोड़ों रुपयों का बजट पास किया गया हो। लेकिन स्कूल अपनी मूलभूत सुविधाओं से ही कोसो दूर हैं। जाहिर सी बात विपक्ष इस पर मौजूदा सरकार को घेरने की पूरी तरह कोशिश करेगा। वहीं यह शिवराज के दावों की दूसरी तरफ पोल भी खोलती हुई नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें : शिवराज ने किया सिधिंया पर जोरदार वार कहा, अपने आप को बड़ा नेता समझते हैं सिधिंया

जिला शिक्षा अधिकारी है इसका चयन

वहीं प्रदेश भर के स्कूलों की व्यवस्था को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी इसका चयन करते हैं। इसके लिए बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आने वाले दो से तीन महीनों में अपने जिलों के ग्रेड सुधारने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। कम सुविधा के बाद भी सागर, देवास, नीमच, मंदसौर के जिलों में ग्रेड कम आने के बाद भी रिजल्ट अच्छा रहा। जिला शिक्षा अधिकारियों को इन जिलों का उदारण देकर शिक्षा को बेहतर बनाने टिप्स भी दिए गए।

Related posts

कपिल मिश्रा ने बताया केजरीवाल को राष्ट्रीय मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

सिंचाई विभाग के जेई ने किया 70 से ज्यादा बच्चों को यौन शोषण, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Aman Sharma

किशोरों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में मध्य प्रदेश, 59 लाख किशोरों के वैक्सीनेशन का रखा लक्ष्य

Neetu Rajbhar