featured यूपी

शिवपाल हो सकते हैं विपक्ष से बागी, दो विकल्पों पर विचार

shivpal yadav, rethinking strategy, bjp allies, jdu, up

इन दिनों विपक्ष को आए दिन बड़े झटकों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बिहार में सीएम नीतीश कुमार का एनडीए में शामिल होने से विपक्ष को बड़ा छटका लगा है और जेडीयू, आरजेडी तथा कांग्रेस का महागठबंधन टूट गया है तो वही दूसरी तरफ विपक्ष को आने वाले दिनों में एक और बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में समाजवादी परिवार में एक बार फिर से कलह की स्थिति भी आ सकती है। सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव एनडीए में जानी की तैयारी कर रहे हैं।

shivpal yadav, rethinking strategy, bjp allies, jdu, up
shivpal yadav

सूत्रों के अनुसार जेडीयू का बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवपाल यादव ने अपना अलग ही मन बना लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल यादव जेडीयू में जा सकते हैं या फिर शिवपाल सिंह यादव एनडीए में जा सकते हैं। इसके लिए वह अपने करीबियों से भी मुलाकात करने में लगे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू में जाने के लिए उनकी कई नेताओं से बातचीत भी हो चुकी है। इसके लिए शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात भी की है।

एनडीए में जाने के लिए वह इन दिनों अपने करीबियों से संबंधित मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जुटे हुए हैं। सूबे में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी परिवार ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। समाजवादी परिवार में चल रहा कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। नौबत तो यह आ गई थी कि शिवपाल यादव पर विधानसभा चुनाव में खासा दिक्कतें आ गई थी। लेकिन इस बीच शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी बनाने के संकेत दिए थे। शिवपाल ने संकेत दिए थे कि उनकी पार्टी में मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष बनाया जाएगा।

Related posts

यूपी सरकार को राहत, SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Shailendra Singh

यूपी चुनाव 2022: सीएम योगी ने किए गिरिराज महाराज के दर्शन, लोगों से मांगे वोट

Saurabh

पुलिस ने नहीं दी इजाजत, फिर भी युवा हुंकार रैली के पर अड़े दलित नेता

Rani Naqvi