featured देश राज्य

अजीत पवार के बयान पर शिवसेना ने किया पलटवार कहा नदी का कीड़ा

लपर अजीत पवार के बयान पर शिवसेना ने किया पलटवार कहा नदी का कीड़ा

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर तंज कसा था। उनके इस बयान की वजह से शिवसेना भड़क गई है। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने पवार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है।

लपर अजीत पवार के बयान पर शिवसेना ने किया पलटवार कहा नदी का कीड़ा

ठाकरे के अयोध्या दौरे पर प्रतिक्रिया दी थी 

केवल इतनी ही नहीं उन्हें बारमती नाली का कीड़ा तक कह दिया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीत पवार ने कहा था, ‘उद्धव ठाकरे 25 तारीख को अयोध्या जाएंगे। उद्धव आप वहां कौन सा दिया जलाओगे?’

बारामती नाली का कीड़ा

अजित पवार ने सवाल किया था कि उद्धव अपने पिता बाल ठाकरे का एक स्मारक तक नहीं बनवा पाए हैं जबकि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से लेकर राज्य और केंद्र में उनकी सरकार है। शिवसेना को अजीत का यह बयान बिलकुल रास नहीं आया। इसी वजह से उसने उन्हें बारामती नाली का कीड़ा बताते हुए कहा है कि राज्य में आज जो किसानों का बुरा हाल है उसके लिए यही पवार जिम्मेदार हैं।

इनके लोगों ने महाराष्ट्र में 70-80 हजार करोड़ रुपये का सिंचाई घोटाला किया। 15 सालों तक महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज रहने वाले अजित ने सरकारी खजाने को लूटने का काम किया है। शिवसेना ने आगे कहा कि घोटाले से बरी होने के लिए अजीत पवार भाजपा की चप्पलों की पोंछते रहे और अधिकारियों को बलि का बकरा बना दिया।

सामना में अजीत पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का बेकार माल बताते हुए लिखा है कि वह इस वजह से भौंक नहीं रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि भाजपा उनके घोटाले की फाइल खुलवा देगी। पार्टी ने अजित के बयान को भगवान श्री राम और बाला साहेब का अपमान बताया है।

Related posts

जम्मू कश्मीर: देशद्रोह मामले में बड़ा एक्शन, 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

pratiyush chaubey

चीन की नई करतूत अब भूटान की जमीन पर किया कब्जा, चीन को कहां से मिल रही ताकत..

Mamta Gautam

बीजेपी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर: नरेंद्र पटेल

Rani Naqvi