featured देश राज्य

बीजेपी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर: नरेंद्र पटेल

naredndra patel

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहे हैं उतनी ही वहां की राजनीति गर्माती जा रही है। गुजरात में खरीद फरोख्त के आरोपों का दौर शुरू हो गया है। पाटीदार के नेता और हार्दिक पटेल के करीबी नरेंद्र पटेल ने मीडिया के सामने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ का ऑफर दिया गया था।

naredndra patel
naredndra patel

जिसमें से उन्हें दस लाख रूपये मिल चुके हैं। नरेंद्र पटेल ने मीडिया से बात करते हुए पांस सौ की गड्डियां दिखाते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 10 लाख रूपये दिए हैं। उनका कहना है कि उनको ये पैसा बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के सबसे बड़े करीबी वरूण पटेल के जरिए भेजा गया था। उन्होंने आगे कहा कि उनको ये रूपयो फिलहाल एडवांस के तौर पर दिए गए हैं और बाकी के 90 लाख रूपये सोमवार को मिलने वाले थे।

बता दें कि नरेंद्र पटेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए वरीण पटेल ने कहा कि अगर उन्हें एक करोड़ देने की बात कही गई थी तो वो पूरे पैसे लेने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करता। पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल आरोप लगाने से कुछ घंटे पहले ही पूरे ताम-झाम के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन कैलेंडर पर दिन बदलने से पहले ही नरेंद्र पटेल की पहचान बदल गई। बीजेपी का दामन छोड़ते ही नरेंद्र पटेल ने मीडिया के कैमरों के सामने बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगाए।

वहीं गुजरात में विधानसभा चुनावों की रणभेरी किसी भी पल बज सकती है, जिसमें पाटीदार समाज निर्णायक भूमिका में होगा. पाटीदारों को अपने-अपने पाले में लाने के हर दिन शह और मात का खेल चल रहा है. पाटीदार समाज के दो नेता रेशमा पटेल और वरुण पटेल पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आज कांग्रेस में शामिल होंगे।

Related posts

चांद पर चंद्रयान-2: रात के 1.30 बजे विश्व में बजेगा भारत के वैज्ञानिकों का डंका, मोदी ने कहा जरूर देखें लैंडिंग

Trinath Mishra

योगी सरकार ने तोड़ा 50 वर्षों का रिकॉर्ड, तेजी से किया गन्ना किसानों का भुगतान

Neetu Rajbhar

बरेली : NH-24 पर दो बसों की टक्कर से 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

shipra saxena