featured दुनिया देश

सुषमा ने कि शेख हसीना से मुलाकात, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और बांग्लादेश

Sushma Swaraj meet Sheikh Hasina

ढाका। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीते रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंची। जहां बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सुषमा ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए भारत-बांग्ला संयुक्त सलाहकार आयोग की सह-अध्यक्षता की और रोहिंग्या मुद्दे पर भी बातचीत की सुषमा ने बांग्लादेश में आतंकवाद पर भी गहन चर्चा की। बांग्लादेश इस समस्या का सामना कर रहा है और इससे निपटने में उसने भारत की मदद मांगी है और दोनों देश मिलकर इस समस्या का सामना करेंगे।

Sushma Swaraj meet Sheikh Hasina
Sushma Swaraj meet Sheikh Hasina

बता दें कि इस यात्रा के दौरान सुषमा ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इसके अलावा सुषमा बांग्लादेख के प्रमुख थिंक टैंक के प्रतिनिधियों से से भी मिली और 15 ऐसी विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जिसके लिए भारत धन दे रहा है। इन परियोजनाओं के तहत शिक्षा ,हेल्थकेयर, सूचना प्रौद्योगिकी, पेय जलापूर्ति और समाज कल्याण जैसी चीजें आती हैं।

वहीं विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सुषमा अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हसन महमूद अली के निमंत्रण पर ढाका के दौरे पर गई हैं। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच के बेहतरीन द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और इन रिश्तों को आगे मजबूत करने का अवसर मिलेगा। सुषमा की यह दूसरी बांग्लादेश यात्रा है।

Related posts

संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रोकी गयी शूटिंग

Aman Sharma

Satyendra Jain New Video: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, जेल रूम की हो रही सफाई

Rahul

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

bharatkhabar