featured देश

नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर

shimla, gangrap and murder, girl, people are angry

शिमला। शिमला की शांत और सुंदर वादियों में रह रहे लोगों का इन दिनों गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंचा हुआ है। 16 साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले की सीबीआई जांच होने ऐलान किया है। लेकिन पुलिस की गिरफ्तर में एक आरोपी ने दूसरे आरोपी की हत्या कर दी तो लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद जैसे ही इसकी खबर लोगों तक पहुंची तो हजारों की संख्या में लोगों ने थाने पर धावा बोल दिया।

shimla, gangrap and murder, girl, people are angry
shimla gangrap and murder

करीब दो हफ्ते पहले हुए 16 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या के मामले में आए दिन लोगों का प्रदर्शन देखा जा रहा है। इस सिलसिले में शिमला के मॉल रोड पर ज्यादातक दुकानों के शटर बंद हो रखे हैं। वही पुलिस की गिरफ्तर में जह एक आरोपी ने दूसरे आरोपी की हत्या कर दी। जब लोगों को इस बारे में सूचना मिली तो हजारों की संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।

संबंधित मामले में सरकार ने पुलिस एसआईटी के तीन सदसयों का तबादला किया है। यह एसआईटी सदस्य संबंधित मामले की जांच करने में लगे हुए थे। वही तबादले हुए पुलिसकर्मियों में एसआईटी के प्रमुख आईजी जेड एच जैदी शामिल हैं। आरोपियों ने स्कूल से वापस लौट रही छात्रा को लिप्ट देने के बहाने उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात की और उसके हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में कई कुछ लोगों की गिरफ्तारी की है लेकिन अब ऐसा लग रहा है की परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है।

Related posts

बूढ़ों को ठगने के आरोप में मेरठ से युवक गिरफ्तार

Trinath Mishra

सिंहासन देने की बात पर भी शिवसेना भाजपा का साथ नहीं देगी: संजय राउत

Trinath Mishra

यूपी न्यूज: सिद्वार्थनाथ सिंह ने राहुल व प्रियंका गांधी से पूछा, मुख्तार अंसारी से इतनी सहानूभूति क्यों

Pradeep Tiwari