featured यूपी

काशी के लाल शेखर पांडे ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलंपिक टिकट से चूके

काशी के लाल शेखर पांडे ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलंपिक टिकट से चूके

लखनऊ: वाराणसी के रहने वाले शेखर पांडे इस बार राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे थे। वह उत्तर प्रदेश का नेतृत्व पोल वॉल्ट स्पर्धा में कर रहे थे, अपने बेहतर खेल से उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता पटियाला में शुक्रवार को देर शाम आयोजित हुई थी।

ओलंपिक टिकट से चूके शेखर पांडे

इस बार ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए 5 मिनट से ऊपर की छलांग लगानी थी, लेकिन शेखर पांडे 4.8 मीटर पर रुक गए। हालांकि उनकी इस प्रतिभा के दम पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया। लेकिन ओलंपिक टिकट पाने का सपना इस बार अधूरा रह जाएगा। यूपी के कई होनहार इस बार टोक्यो ओलंपिक में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के खाते में भी कुछ पदक आएंगे।

पहली बार में जीता स्वर्ण

शेखर पांडे पहली बार सीनियर वर्ग में प्रतिभाग कर रहे थे, अपनी प्रतिभा से उन्होंने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। थोड़ी निराशा जरूर हाथ लगी क्योंकि वह ओलंपिक में भारत का नेतृत्व करना चाह रहे थे। लेकिन कुछ मीटर की दूरी ने उनसे यह टिकट छीन लिया। टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में 1 महीने से कम का समय रह गया है, इस बार भारत पर सभी की निगाहें होंगी।

Related posts

प्रधानमंत्री ने प्रगति ‘प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन’ के प्रगति की समीक्षा की

mahesh yadav

हिज्बुल कमांडर सब्जार की मौत पर जताया दुख पाक ने दिखाया अपना प्रेम

Srishti vishwakarma

भारत और नेपाल के सुरक्षा हित आपस में जुड़े हैं : मोदी

bharatkhabar