बिहार featured

बिहारी बाबू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना पीएम को भी दी सलाह

Untitled 2 बिहारी बाबू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना पीएम को भी दी सलाह

नई दिल्ली। पटना साहेब से सांसद बिहारी बाबू अक्सर ही अपनी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते रहते है। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर पटना साहेब के सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा इन दिनों बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से ख़फ़ा हैं। बता दे कि इस बार शत्रुघ्‍न सिन्हा के गुस्से का कारण एक ट्टीट है जो कि सुशील मोदी ने किया है।

Untitled 2 बिहारी बाबू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना पीएम को भी दी सलाह

शत्रुघ्‍न सिन्हा की पीएम मोदी को सलाह

जिस पर बिहारी बाबू को सुशील मोदी पर गुस्सा आ गया और इतना ही नहीं शत्रुघ्‍न सिन्हा ने पीएम मोदी से उनकी शिकायत करते हुए पीएम मोदी को सुशील मोदी को खामोश रहने की सलाह तक दे डाली।

इस ट्वीट के जवाब में शत्रुघ्‍न सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘सर, आपके नाम वाला जो बहुत छोटा, बहुत ज़्यादा आलोकप्रिय, मेरे राज्य के नेता, जो पिछले चुनाव में पार्टी की हार के लिए ज़िम्मेवार हैं, और जिनका एक ही काम है लालू यादव और उनके परिवार की आलोचना करना, उनकी अब इतनी हिमाक़त हो गई है कि वो मुझे पार्टी छोड़ने का सुझाव दे रहे हैं।’ जबकि हम सब जानते हैं कि वो खुद बीजेपी के सबसे बड़े दुश्‍मन हैं।

बिहार में दर्दनाक हादसा, दिल्ली आ रही बस में लगी आग, 27 की मौत

सिन्हा ने अपने बारे में कहा कि असल शत्रु ने तो पार्टी उस समय ज्‍वाइन की जब पूरे देश में पार्टी के मात्र दो सांसद थे और पूरी पार्टी और देश के लिए उनके योगदान को सब जानते हैं। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया लेकिन बिहारी बाबू ने प्रधानमंत्री से उन्हें पार्टी हित में ख़ामोश रखने की सलाह ज़रूर दी हैं।

Related posts

यूपी चुनाव: आगरा कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी एक ट्रांसजेंडर

Neetu Rajbhar

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताई अमेरिका के लिए ,भारत की अहमियत

Aman Sharma

सामने आया लव जिहाद का मामला, नाम बदलकर बनाया रिश्ता, फिर किया शारीरिक शोषण

Rani Naqvi