featured देश

तमिलनाडु की राजनीति का महत्वपूर्ण पड़ाव, पन्नीरसेल्वम बने डिप्टी सीएम

shashikala, aiadmk faction, aiadmk pannirselwam, deputy cm

तमिलनाडु। तमिलनाडु में पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट के विलय की घोषणा कर दी गई है। दो गुटों में बटी AIADMK के लिए सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण बना क्योंकि इसके दोनों गुटों ने आज हाथ मिला लिया। जिसके बाद ओ. पन्नीरसेल्वम को डिप्टी सीएम पद की शपथ भी दिला दी गई। इसके साथ साथ सी वी राव ने के. पंडियाराजन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेली। दोनों गुटों में अब किसी भी प्रकार का कोई भी मतभेद नहीं होने की बात कही जा रही है।

shashikala, aiadmk faction, aiadmk pannirselwam, deputy cm
pannirselwam will be deputy cm

दिन के वक्त करीब दो बजे AIADMK के दोनों धड़ों के बीच हेडक्वार्टर में बातचीत शुरू हुई। दोनों गुटों के कार्यकर्ता सोमवार को हुए फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। वही पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। करीब आधे घंटे चली इस बातचीत के बाद दोनों धड़ों में विलय की घोषणा कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार खबर है कि ई पलानीस्वामी के पक्ष की शर्त है कि पार्टी की तरफ से शशिकला को बाहर करने का नोटिस जारी किया जाए। पार्टी की महासचिव वी के शशिकला इस वक्त जेल में हैं। उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाला पहला पाला तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम का रहा था। उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि AIADMK को दो पालों में जोड़ की घोषण रात तक हो सकती है। आपको बता दें कि 18 अगस्त को दोनों पक्षों में विलय हो सकता था, लेकिन अंतिम वक्त में किसी कारण इसे टाल दिया गया था। दूसरी तरफ विलय होने के बाद पार्टी को दो पत्तियां वाला चुनाव चिन्ह भी वापिस मिल जाएगा।

 

Related posts

पंजाब: खतरे में ‘कैप्टन’ की कुर्सी, कांग्रेस आलाकमान ने मांगा सीएम पद से इस्तीफा, अमरिंदर सिंह ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी?

Saurabh

कोलंबिया की विदेश मंत्री करेंगी सुषमा स्वराज से मुलाकात

Rani Naqvi

राजस्थान के झुंझुनूं में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

Rahul