featured दुनिया

आतंकवादियों के लिए स्वर्ग बन चुका है पाकिस्तान- अमेरिका

america president, donald trump, terror, pakistan, afghanistan, white house

आए दिन पाकिस्तान को जोर के झटके लगने लग रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से कड़ा रुख देखने को मिला है। अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कड़ा संदेश दिया है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान कहा है कि अमेरिकी लोग बिना कारण युद्ध नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।

america president, donald trump, terror, pakistan, afghanistan, white house
donald trump

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी लोग भी आतंकवाद की मार झेल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद का स्वर्ग बना हुआ है। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा है कि भारत के साथ संबंध बनाने के साथ अफगानिस्तान की मदद भी करनी होगी। उन्होंने अफगानिस्तान को उचित मदद करने का आश्वासन दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार भारत ने अमेरिका के साथ अरबों डॉलर का व्यापार किया है। उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान को अभी और मदद देनी होगी।

उन्होंने कहा है कि पूर्व नेताओं द्वारा इराक में की गई गलती को नहीं दोहराएंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि आतंकवादी सिर्फ कुछ ठक और दरिंदे हैं जोकि एक वैक्यूम में अलकायदा और आईएसआईएस भर जाएंगे। आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया हो बलकि इससे पहले भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार कड़ा संदेश दिया जा चुका है। अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ संबंध को और बेहतर बनाने की बात कही है, जिससे अमेरिका और भारत की दोस्ती का असर पाकिस्तान पर साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Related posts

केंद्र सरकार ने चीनी क्षेत्र को समर्थन देने के लिए 5500 करोड़ की सहायता की स्‍वीकृति दी

mahesh yadav

कोरोना अपडेट : क्या भारत में टल गया तीसरी लहर का खतरा? बीते 24 घंटे में मात्र 8 हजार कोरोना केस आए सामने

Neetu Rajbhar

दौलत बेग ओल्डी से चीन को झटका देगा भारत, जानिए क्या है पूरा मामला?

Mamta Gautam