Breaking News featured देश

शशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पर से दिया इस्तीफा

ICC शशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पर से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। शशांक मनोहर ने आईसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक शशांक ने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए हैं। आपको बता दें कि नवंबर 2015 में शशांक मनोहर, एन श्रीनवासन के स्थान पर आईसीसी के अध्यक्ष बने थे।

ICC शशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पर से दिया इस्तीफा

2016 में सर्वसम्मति से चुने गए शशांक मनोहर ने अपने आठ महीने के ही कार्यकाल के बाद ही इस्तीफा दिया है, उनके कार्यकाल में अब भी 16 महीने का कार्यकाल शेष था। हालांकि बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। बता दें कि शशांक मनोहर इससे पहले दो बार  बीसीसीआई के चीफ भी रह चुके हैं, आईपीएल के फिक्सिंग मामलें के तूल पकड़ने के बीच उन्हें 2015 में वापिस अध्यक्ष बनाया गया था, वह मई 2016 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे।

उल्लेखनीय है कि शशांक मनोहर का पूर्व बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर से लगातार विवादों का नाता रहा है। ठाकुर ने कहा था कि शशांक ने बीसीसीआई को जब छोड़ा तब वह डूबते हुए जहाज के कप्तान के रूप में उनकी जरूरत थी। उनके कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को लेकर भी सवाल खड़े किये थे। शशांक मनोहर दो बार से बीसीसीआई के चीफ रह चुके हैं। वह पहली बार 2008 में अध्यक्ष बने थे और 2011 तक अध्यक्ष रहे थे।

Related posts

उत्तर प्रदेश: 36 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का हुआ प्रशासनिक फेरबदल

mahesh yadav

अखिलेश का रथ बीच में हुआ खराब, रुकी यात्रा

bharatkhabar

प्रयागराजः लापरवाह शिक्षकों पर शिकंजा, अगर किया ऐसा काम तो खड़ी हो सकती है मुसीबत

Shailendra Singh