Breaking News featured दुनिया

शरीफ का न्यापालिका और पाक सेना पर आरोप, दोनों रच रहे मेरे खिलाफ साजिश

Nawaz Sharif शरीफ का न्यापालिका और पाक सेना पर आरोप, दोनों रच रहे मेरे खिलाफ साजिश

इस्लामाबाद। पनामा पेपर मामले में अयोग्य ठहराए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना और पाक की न्यायापालिका पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना और न्यायापालिका उनके खिलाफ साचिज रच रही है, लेकिन मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं। दरअसल मई में पाकिस्तान में आम चुनाव होने है इसी को लेकर शरीफ पंजाब प्रांत के शेखपुरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। संबोधन के दौरान ही उन्होंने पाक सेना और पाक की न्यायाव्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यायापालिका और सेना मेरी दुश्मन बन चुकी है और वे मुझसे बदला लेना चाहती हैं, लेकिन मैं उनसे डरने वाला नहीं।
Nawaz Sharif शरीफ का न्यापालिका और पाक सेना पर आरोप, दोनों रच रहे मेरे खिलाफ साजिश

शरीफ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उनकी साचिश का डटकर मुकाबला करूंगा। इसी के साथ उन्होंने अपने समर्थको से सेना और न्यापालिका को हराने के लिए समर्थन मांगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग( शरीफ) के अध्यक्ष ने कहा कि ये ताकते पिछले 70 साल से देश में बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं। आपको बता दें कि शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्या पनामा पेपर मामले और लंदन में बेशकीमती संपत्तियों को लेकर आरोप का सामना कर रहे हैं। इस घोटाले में शरीफ के अलावा उनके बेटों, बेटी और दमाद पर भी आरोप लगे हुए हैं।

 

इन आरोपों के चलते ही शरीफ को पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पडा था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पनामा पेपर्स मामले में अघोषित आय को लेकर अयोग्य ठहरा दिया था।  राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने बीते 8 सितंबर को अदालत में शरीफ, उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ ये मामले दर्ज कराए थे। शरीफ ने उन्हें अयोग्य ठहराए जाने का बदला इस साल के आम चुनाव में लेने और उन्हें अपदस्थ करने वालों को जवाबदेह बनाने का संकल्प लिया।

Related posts

नोएडा: युवकों ने मजाक-मजाक में मजदूर के प्राइवेट पार्ट में डाला कंप्रेसर का पाइप, जाने आगे क्या हुआ

Shailendra Singh

रूस ने ईरान से किया सीरिया में हमला, पहली बार ईरानी हवाईअड्डे का इस्तेमाल

bharatkhabar

अलमोड़ा में सवा चार करोड़ रुपये की लागत से बने 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मुख्यमंत्री ने देहरादून से वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

Rahul