featured बिज़नेस

Share Market Update: शेयर बाजार की लाल निशान से शुरूआत, सेंसेक्स 483 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

markets pti 2 Share Market Update: शेयर बाजार की लाल निशान से शुरूआत, सेंसेक्स 483 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

Share Market Update: शेयर बाजार में आज कमजोरी ज्यादा है और इसकी शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। इसके चलते भारतीय बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

ये भी पढ़ें :-

Corona Case In India: देश में 24 घंटे में मिले 3157 नए कोरोना केस, 50 लोगों की हुई मौत

कैसे खुला बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 483 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 56,577 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक ने 145 अंक या 0.85 फीसदी फिसलकर 17 हजार के नीचे 16,958 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

शुक्रवार को लाल निशान पर हुआ था बंद
बाजार खुलने के साथ लगभग 786 शेयरों में तेजी आई, 1425 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ खुलकर अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 460 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,061 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 142 अंक या 0.83 फीसदी फिसलकर 17,102 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में सामने आए 37102 नए केस, 907 की मौत

Rahul

यूपी: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान स्‍वरूप मिश्रा का निधन, PGI में थे भर्ती

Shailendra Singh

रोटोमैक स्कैम: सीबीआई ने विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को किया अदालत में पेश

Rani Naqvi