featured उत्तराखंड देश राज्य

पिथौरागढ़ में बादल फटने से 4 की मौत, सेना के 7 शहीद लापता

cloud burst, pithoragarh, rain, nepal, himachal, mandi, death

पिथौरागढ़। देहरादून के पिथौरागढ़ में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है और 7 जवान भी गायब बताए जा रहे हैं साथ ही तीन शव भी बरामद किए गए हैं। बादल फटने के बाद कैलाश मावसरोवर की यात्रा को भी रोक दिया गया है। वहीं बादल फटने से मांगती के दो पुल बह गए हैं। जिनमें से एक पुल सिमखौला में बह गया है। वहीं काली नदीं भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अलीगढ़ में रोड़ बंद हो गया है।

cloud burst, pithoragarh, rain, nepal, himachal, mandi, death
cloud burst himachal

बता दें कि बाढ़ का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। हिमाचल के मंडी में भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है अब तक 46 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हादसा इतना भयानक था कि अभी तक लोगों के दबें होने की आशंका हैं। बीते रविवार को शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन शाम ढलने के बाद बचाव कार्य रोक दिया गया। नेपाल में भी बाढ़ और भूस्खलन का कहर मचा हुआ है जिसमें 55 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ की वजह से नेपाल में 600 पर्यटक फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Related posts

15 साल पहले ही बनने वाली थी आलिया रणबीर की दुल्हन, हुआ बड़ा खुलासा

mohini kushwaha

बीजेपी में शामिल हुए अजीत डोभाल के बेटे, उत्तराखंड से करेंगे राजनीतिक पारी की शुरुआत

Breaking News

दरिंदों ने किया धर्मनगरी मथुरा को शर्मसार, मंदिर में साध्वी के साथ रेप देखें सीसीटीवी फुटेज

piyush shukla