featured देश यूपी

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, फेंके गए अंडे-टमाटर

gorakhpur tragedy, health minister, siddarth nath singh, residence pelted

इलाहाबाद। गोरखपुर में बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस कड़ी में अब एक और नया मामला सामने आया है। दरअसल रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने मिलकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और विरोध कर उनके घर पर अंडे टमाटर फेंके।

gorakhpur tragedy, health minister, siddarth nath singh, residence pelted
gorakhpur tragedy

इस दौरान छात्र नेता का ने बताया है कि गोरखपुर में लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान चली गई। छात्र नेता का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का विरोध किया गया है और उनके घर पर अंडे टमाटर फेंके गए हैं। लेकिन इस मामले में जब पुलिस से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है और अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। समाजवादी पार्टी के छात्रों द्वारा रविवार को प्रदर्शन करने से पहले राजापुर स्थित स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रदर्शन किया गया था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भेजी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक प्रदर्शनकारी वहां से चले गए थे। वही इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया था कि हर साल ही बच्चों की मौत होती है लेकिन स्वास्थ्यत मंत्री के बयान के बाद समाजवादी छात्र भड़क गए और उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान उनका इस्तीफे की मांग भी की है। वही गोरखपुर में बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद सियासत भी काफी गर्मा गई है। बीजेपी को चारों तरफ से इस मामले में निंदा का सामना भी करना पड़ रहा है। लगातार विपक्षी बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं।

Related posts

शक्तिशाली कंप्यूटरों में भारत के ‘परम सिद्धि’ ने हासिल किया 63वां स्थान, जानिए क्या हैं इसकी खासियत

Trinath Mishra

यूपी विधानसभा अध्यक्ष को आया चक्कर, प्रश्नकाल को रोककर ले गए अस्पताल

bharatkhabar

उत्तराखंड में धार्मिक आयोजनों पर सख्ती, सीएम धामी के निर्देश पर जारी हुई नई पाबंदियां

Neetu Rajbhar