featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 290 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

share market Share Market Today: शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 290 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कल मंथली एक्सपायरी से पहले आज कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई।

ये भी पढ़ें :-

Texas School Shooting: अमेरिका के टेक्सास स्थित स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग,18 छात्रों सहित 21 लोगों की मौत

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288 अंक या 0.53 फीसदी चढ़कर 54,340 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 89 अंक या 0.55 फीसदी तेजी लेते हुए 16214 कके स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

1178 शेयरों में आई तेजी
बाजार खुलने के साथ लगभग 1178 शेयरों में तेजी आई, 459 शेयरों में गिरावट आई और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते कारोबारी दिन मंगलवार का तेज शुरुआत करते हुए अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स सूचकांक 236 अंक या 0.43 फीसदी टूटकर 54,053 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 89 अंक या 0.55 फीसदी फिसलकर 16,125 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

500-1000 के नोटो पर बैन लगने के बाद मदर डेयरी-पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

shipra saxena

उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, सीएम और पूर्व सीएम के बीच तेज हुई जंग

Breaking News

रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता का संदेश दे रहे है भगत सिंह और बाहुबली

Srishti vishwakarma