featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 900 अंक फिसला, निफ्टी 16500 लुढ़का

sensex nifti Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 900 अंक फिसला, निफ्टी 16500 लुढ़का

Share Market Today: सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दोनों सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ खुले।

जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 736 अंक या 1.32 फीसदी फिसलकर 54,966 के स्तर पर खुला, जबकि दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 231 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 16,452 के स्तर पर खुला।

1643 शेयर लाल निशान पर खुले
बाजार खुलने के साथ लगभग 387 शेयरों में तेजी आई है, 1643 शेयरों में गिरावट आई है और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूट चुका है। बीते कारोबार सत्र गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त लेते हुए हरे निशान पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स् 517 अंक उछलकर खुलने के बाद अंत में महज 33 अंक की तेजी लेकर 55,702 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 157 अंक की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार खत्म होने पर सिर्फ पांच अंक ऊपर पहुंचकर बंद हुआ था।

निफ्टी में आज के गिरने वाले शेयर्स
टाटा मोटर्स 4.01 फीसदी और एचसीएल टेक 3.87 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं. विप्रो 3.29 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है और यूपीएल 3.19 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. बजाज फिनसर्व 3.16 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Panchang : आज 06 मई 2022, का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Related posts

15 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

बेलगाम हुआ कोरोना: 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा केस, 513 लोगों की गई जान

Saurabh

दार्जिलिंग- GNLF ने छोड़ा ममता का साथ

Pradeep sharma