featured यूपी राज्य

प्रियंका ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा यूपी में नहीं हो रही एमएसपी पर धान की खरीद

एक अप्रैल से एमएसपी पर शुरु होगी गेहूं की खरीद, जिले में बनेंगे 50 क्रय केंद्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसपी पर धान की खरीद नहीं हो रही है। जिससे किसानों को अपनी उपज के दाम से कम पर फसल को बेचना पड़ रहा है।

 प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘भाजपा सरकार किसानों पर एनएसए लगाएगी, किसानों को धमकाएगी, लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं देगी।

 प्रियंका ने ट्वीट में आगे लिखते हैं योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसान 900-1000 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान उठाकर धान बेचने को मजबूर हैं, जो सरासर अन्याय है।

एमएसपी किसानों का हक है और कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ इस हक के लिए लड़ेगी।

वहीं सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कहा गया है कि खरीफ विपणन सत्र 2021-22 के तहत 17 अक्टूबर तक सरकार की ओर से 56.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है।

साथ ही आधिकारिक बयान के मुताबिक  केएमएस 2021-22 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हाल ही में शुरू हुई खरीद से 3,71,919 किसानों को लाभ हुआ है। जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 11,099.25 करोड रुपए है।

Related posts

शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 26 सिंतबर को होगी सुनवाई

shipra saxena

महंत नरेंद्र गिरि मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने की आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग, अदालत की सुनवाई आज

Neetu Rajbhar

जाने क्यों कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जमकर बरसे पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद

Rani Naqvi