featured बिज़नेस

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

market 2 16298997324x3 1 Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई है। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले।

ये भी पढ़ें :-

IPL 2023: आज से आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन की शुरुआत. ओपनिंग सेरमनी में कई सितारे करेंगे परफॉर्म

शुक्रवार सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स में 446.73 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी रही और यह 58,406.82 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 132.30 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी रही और यह 17,213 के स्तर पर जाकर खुला।

अमेरिकी बाजारों में तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.43 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.57 फीसदी और टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0(73 फीसदी की तेजी आई थी.

एशियाई बाजार में तेजी
एशियाई बाजार भी शुरुआती कारोबार में मजबूत बने हुए हैं. जापान का निक्की करीब 01 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग भी 0.81 फीसदी की तेजी में है.

हरे निशान पर 28 कंपनियों के शेयर
सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं। सिर्फ 2 कंपनियों आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों ने नुकसान के साथ शुरुआत की। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में खुले हैं।

Related posts

धड़क: प्यार के लिए छोड़ा घर, डरे सहमे दिखे जाह्नवी-ईशान

mohini kushwaha

इलाहाबाद में बसपा नेता मोहम्मद शमी की गोली मारकार हत्या

kumari ashu

संजय कोठारी सचिव, भरतलाल संयुक्त सचिव और अशोक मलिक प्रेस सचिव का पद संभालेंगे

Srishti vishwakarma