featured देश

संजय कोठारी सचिव, भरतलाल संयुक्त सचिव और अशोक मलिक प्रेस सचिव का पद संभालेंगे

bharat lal, gujrat, cadre, appointed, secretary, president

नई दिल्ली। गुजरात कैडर के अधिकारी भरत लाल को राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भरत लाल समेत तीन अफसरों की दो साल के लिए नियुक्ति की है। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को प्रेस सचिव बनाया गया है। अशोक मलिक बीते

bharat lal, gujrat, cadre, appointed, secretary, president
president house

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और वर्तमान में पब्लिक एंटरप्राइजिज सिलेक्शन बोर्ड (PESB)के अध्यक्ष संजय कोठारी को राष्ट्रपति के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। गुजरात कैडर के आईएफओएस भरत लाल को राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है और नई दिल्ली में ऑब्जर्बर रिसर्च फाउंडेशन के विशिष्ट फेलो के रूप में कार्यरत अशोक मलिक को राष्ट्रपति के प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया कि गुजरात कैडर के वरिष्ठ वन सेवा अधिकारी भारत लाल कोविंद के सयुक्त सचिव होंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को शुकुआती दो वर्षों के लिए मंजूरी दी है।

हरियाणा कैडर में वर्ष 1978 बैच के आईएएस अधिकारी कोठारी बीते साल जून में डीओपीटी सचिव के तौर पर सेवानिवृत हुए थे। उन्हें नवंबर 2016 में लोक उघम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मलिक इस समय नीति संबंधी थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में डिस्टिंगग्विशड फैलो हैं।

 

 

Related posts

जानें कब आने वाली है किसानों के खाते में 2000 की अगली किस्त, ऐसे करें चेक

Hemant Jaiman

गोल्डन बाबा ने बनवा लिया सोने का मास्क, जानिए क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra

अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

Shailendra Singh