featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, निफ्टी 17800 के पार

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, निफ्टी 17800 के पार

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में अच्छे संकेत मिले हैं। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

Pulwama Attack 4th Anniversary: पुलवामा हमले की चौथी बरसी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

बाजार के खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स 235.44 अंक या 0.39 फीसदी के तेजी के साथ 60,667.28 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 54.15 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,825.05 के स्तर पर खुला।

बढ़त वाले शेयर
तेजी वाले शेयरों में एमएंडएम, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंड्स्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के अलावा कई और शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

गिरने वाले शेयर
इसके अलावा मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टाइटन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है

एशियाई बाजारों का हाल
मंगलवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर दिखाई दिया है। SGX Nifty 0.11 फीसदी और निक्‍केई 0.55 फीसदी की बढ़त पर हैं तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.16 फीसदी और हैंगसेंग 0.28 फीसदी की गिरावट हैं। इसके अलावा ताइवान वेटेड 0.63 फीसदी की तेजी पर है।

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार उछाल पर बंद हुआ। Dow Jones 1.11 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 1.15 फीसदी बढ़कर 4137.32 पर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq 1.48 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ।

Related posts

रोहतक और भवानी में तेज हवा के साथ गिरे ओले, दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान

rituraj

वायुसेना की तरफ से इस एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी, तबाह किए आतंकी अड्डे

Rani Naqvi

मंगल ग्रह पर बस्ती बसाने की ये मुस्लिम देश कर रहा तैयारी?

Rozy Ali