featured देश

Pulwama Attack 4th Anniversary: पुलवामा हमले की चौथी बरसी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

rashid ghazi dead Pulwama Attack 4th Anniversary: पुलवामा हमले की चौथी बरसी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

Pulwama Attack 4th Anniversary: आज 14 फरवरी को पुलवामा हमले की बरसी है, इस दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें :-

14 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ. भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया. हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया. इस अवसर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी है….

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ”हमारे वीर नायकों को याद करते हुए जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा ”मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा कि ”पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।”

Related posts

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था रवाना

bharatkhabar

Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

Rahul

‘निक्कर’ वाले बयान के बाद फंस गए राहुल गांधी

Pradeep sharma