featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में दर्ज की मामूली तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पास

market 2 16298997324x3 1 Share Market Today: शेयर बाजार में दर्ज की मामूली तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पास

Share Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने मामूली तेजी पर कारोबार की शुरुआत की है। शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Char Dham Yatra 2023: बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खुले, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

आज का बाजार
गुरुवार सुबह बीएसई सेंसेक्स में 49.43 अंक की तेजी के साथ 60,350.01 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 4.10 अंक की तेजी 17,817.70 के स्तर पर जाकर खुला।

बढ़ने और चढ़ने वाले शेयर
गुरुवार को जिन कंपनियों ने बढ़त पर कारोबार किया है, उसमें Bajaj Finance, Kotak Bank, SBI Life, UPL, Bajaj Finserv, Tata Consumer और IndusInd Bank है। वहीं जिन कंपनियों ने गिरावट पर कारोबार किया है, उसमें HDFC Life, Grasim Inds., HUL, TCS, Cipla, Power Grid और Wipro शामिल हैं।

बुधवार को सेंसेक्स 170 अंक उछला
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर था। बुधवार को सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 60,300 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 44 अंक बढ़कर 17,813 पर बंद हुआ था।

Related posts

देश में नहीं रूक रही कोरोना की गति, संक्रमित लोगों का आंकड़ी पहुंचा 226770

Rani Naqvi

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल समेत 43 मंत्री लेंगे शपथ

pratiyush chaubey

मजबूती के साथ खुलने के बाद भी विदेशी घरेलू बाजार में आई नरमी

Trinath Mishra