September 26, 2023 8:11 pm
featured देश

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल समेत 43 मंत्री लेंगे शपथ

modi मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल समेत 43 मंत्री लेंगे शपथ

मोदी मंत्रिमंडल में आज बड़ा फेरबदल होने जा रहे हैं। शाम करीब 6 बजे नए मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ दिलाएंगे। जिसमें 43 चेहरों को शामिल किया जाएगा। साथ ही कुछ मंत्रियों को पदोन्नत भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से की मुलाकात

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के संभावित चेहरों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी पीएम आवास पर मौजूद रहे।

ये मंत्री लेंगे शपथ

केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई बड़े नामों को जगह दी गई है। जिनमें नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैश्नव, पशुपति पारस, किरण रिजीजू, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, भपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी के नाम शामिल हैं।

ये भी होंगे मंत्रिमंडल में शामिल

इसके साथ ही अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापार मेहेंद्राभाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन नीतीश प्रमाणिक को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

Related posts

विधानसभा स्तरीय मार्च निकालेगी कांग्रेस, सोशल मीडिया पर की ये अपील

Shailendra Singh

पेट्रोल की कीमतों में गिरावट जारी, पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे की कमी

mahesh yadav

यूपी में पांच IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, चार उपाधीक्षकों के ट्रांसफर

Shailendra Singh