featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 62 हजार से नीचे

share market down Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 62 हजार से नीचे

Share Market Today: 3 दिनों की तेजी पर विराम लग गया है। गुरुवार यानी 25 मई को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Nitesh Pandey Passed Away: टीवी एक्टर नितेश पांडे का 51 साल में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

आज का शेयर बाजार
गुरुवार को सेंसेक्स 67 अंक की गिरावट के साथ 61,706 के स्तर पर जाकर खुला। वहीं, निफ्टी 16.50 अंक लुढ़कर 18,268.90 के स्तर पर जाकर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 गिरावट पर तो 12 तेजी पर हैं।

बढ़ने व गिरने वाले शेयर
गुरुवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Britannia, Bajaj Auto, Power Grid, ITC, Nestle India, Kotak Bank व Bharti Airtel शामिल हैं। वहीं, गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियां की सूची में Tata Motors, Hindalco, Sun Pharma, M&M, IndusInd Bank, SBI और Wipro हैं।

बीते दिन के बाजार का हाल
बीते कारोबार सत्र में बाजार लुढ़कर बंद हुआ था। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 208 अंक या 0.34% गिरकर 61,773 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी इंडेक्स गिरावट के साथ 18,285 अंक पर बंद हुआ था।

Related posts

केजरीवाल के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन-2’ की घोषणा

Pradeep sharma

उन्नाव गैंगरेप: चश्मदीद गवाह की मौंत पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

mahesh yadav

उत्तराखंड: 24 घंटे में सामने आए 6,251 नए मरीज, 85 लोगों की मौत

pratiyush chaubey