देशभर में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। कोरोना वायरस का खतरा काफी तेजी से बढ़ता दिख रहा है। वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 6251 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 85 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।
देहरादून में फिर सबसे अधिक संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 74 हजार 867 हो गई है। वहीं सबसे ज्यादा 2207 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 1163, ऊधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोडा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
25सौ के पार मौत का आंकड़ा
ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,502 हो गया है। वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 48,318 पहुंच गई है। और अबतक 1,20,350 संक्रमित सही हो चुके हैं।