featured देश राज्य

उन्नाव गैंगरेप: चश्मदीद गवाह की मौंत पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य गवाह की रहस्यमयी मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज तंज कसा और कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या बेटियों को न्याय देने का उनका यही ‘आइडिया’ है।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल ने जताई हत्या की अशंका

साथ ही राहुल गांधी ने सवाल किया कि इस मामले में जिस तरह से शव को जल्दबाजी में दफनाया गया है उससे इसमें साजिश की आशंका नजर आती है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने यह हमला ट्वीट के जरिए किया है। ट्वीट करते हुए राहुल ने कहा, उन्नाव में बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य गवाह की रहस्यमयी हत्या और पोस्टमार्टम किए बिना जल्दबाजी में शव दफन करने में साजिश की बू आती है।

कुलदीप  सेंगर पर लगाए आरोप

राहुल गांधी ने साफ तौर पर बीजेपी बिधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर शामिल हैं। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि मिस्टर 56 ‘हमारी बेटियों को न्याय देने का’ आपका क्या यही आइडिया है।

ट्वीट कर किया वार

इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि इस कांड के मुख्य गवाह यूसुफ के शव को परीक्षण किए बिना जल्दबाजी में दफन किया गया है। बलात्कार की शिकार हुई पीड़िता के चाचा ने यूसुफ की मौत को लेकर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घटना के लिए जेल में बंद विधायक और उसके गुंडे शामिल हैं। आपको बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के ऊपर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप है।

BY ankit tripathi

Related posts

उत्तराखंड के इन शहरों में 7 अक्टूबर को , ज्योतिरादित्य सिंधिया देगें हेली सेवाओं को हरी झंडी

Kalpana Chauhan

टाटा संस के पूर्व निदेशक आर कृष्णकुमार का निधन, 84 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul

CAA के खिलाफ नागरिकता संशोधन विरोध प्रदर्शन करने वाले तीन गिरफ्तार

Trinath Mishra