featured बिज़नेस

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 400 अंक बढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

stock market 1 1 Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 400 अंक बढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

Share Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ खुला। सेंसेक्स 400 पॉइंट से ज्यादा चढ़ा और तो निफ्टी 19300 के पार जाकर खुलने में कामयाब रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Virat Kohli: 35वें बर्थडे पर किंग कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर की बराबरी

आज बाजार का हाल
आज यानी सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 471 अंक के उछाल के साथ 64,835 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 115.25 अंक की बढ़त के साथ 19,345 के लेवल पर खुला है।

इन शेयरों में उछाल
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर और एनएसई के निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बढ़त बनी हुई है। चढ़ने वाले स्टॉक्स में एक्सिस बैंक, एलएंडटी, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

प्री-ओपन में शेयर बाजार की तस्वीर
प्री-ओपनिंग ट्रेड में बीएसई का सेंसेंक्स 387.31 अंक की उछाल के साथ 64751 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 24.55 अंक चढ़कर 19255 के लेवल पर बना हुआ था।

Related posts

मुंबई में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स के नये कलेक्‍शन ‘रेट्रो फंकी’ के लॉन्‍च के मौके पर की गयी यह घोषणा

Rani Naqvi

बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

Rahul

महाकाल कॉरिडोर : 11 अक्टूबर को होगा लोकार्पण, उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा 

Rahul