featured देश मनोरंजन लाइफस्टाइल

मुंबई में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स के नये कलेक्‍शन ‘रेट्रो फंकी’ के लॉन्‍च के मौके पर की गयी यह घोषणा

mumbai मुंबई में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स के नये कलेक्‍शन ‘रेट्रो फंकी’ के लॉन्‍च के मौके पर की गयी यह घोषणा

मुंबई: खासतौर से सलून प्रोफेशनल्‍स और टेक्‍नीशियंस के लिये तैयार किये गये प्रीमियम हेयर कलर रेंज स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स ने अभिनेत्री वाणी कपूर को ब्रांड का नया चेहरा घोषित किया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में वाणी ने रैंप पर वॉक किया और ब्रांड का नया कलेक्‍शन रेट्रो फंकीलॉन्‍च किया। इस साझेदारी के तहत वाणी ब्रांड के प्रिंट और डिजिटल कम्‍युनिकेशन कैम्‍पेन में नज़र आयेंगी। इस कदम से स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स को उम्‍मीद है कि इससे नई पीढ़ी और नये आकांक्षी युवा ग्राहकों के बीच इसकी पकड़ मजबूत होगी।

 वाणी के साथ सहयोग के बारे में, रोशेल छाबड़ा, प्रोफेशनल डिविजन हेड, हाइजीनिक रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ने कहा, ‘’वाणी के स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स परिवार के साथ जुड़ने की हमें खुशी है। वह बहुत ही काबिल, जिंदादिल और बेहतरीन यूथ आइकन हैं। उन्‍होंने फैशन की अपनी कमाल की समझ और बिंदास स्‍टाइल के तरीकों से भारत को प्रेरित किया है। स्‍टाइल आइकन के तौर पर गो बोल्‍डकी भावना को व्‍यक्‍त करने के लिये वाणी कपूर ब्रांड की स्‍वाभाविक पसंद थीं।‘’

 इस घोषणा के बारे में बताते हुए वाणी कपूर ने कहा, ‘’ स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स सही मायने में एक आइकन और अलग हटकर ब्रांड है। खुद को अभिव्‍यक्‍त करने के मामले में यह ब्रांड सबसे आगे रहा है। अब इस परिवार का हिस्‍सा बनने की मुझे बहुत खुशी है और मुझे इस क्रिएटिव साझेदारी का इंतजार है। यह काफी शानदार होने वाला है क्‍योंकि मुझे बालों पर कलर और स्‍टाइलिंग के साथ प्रयोग करना पसंद है!’’

 इस मौके पर वाणी ने स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स के नये कलेक्‍शन रेट्रो फंकीको पेश किया और उन्‍होंने मैजिकल मरमेड लुक में रैम्‍प पर वॉक किया। जिसके साथ उनकी जुल्‍फें एमेथिस्‍ट के भड़कीले शेड में लहरा रही थीं, जोकि कमाल की खूबसूरती और आकर्षण का प्रतीक हैं। यह लुक सुंदरता की सच्‍ची तस्‍वीर पेश कर रहा था, जिसमें कि जादुई आकर्षण लिपटा हुआ था।

 इस सीजन फंकी कलर्स क्रिएटिव हेयर स्‍टाइलिंग की नई रेंज के रूप में उभर रहा है। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स का रेट्रो फंकीबोल्‍ड और रौबीले कलर्स का एक कलेक्‍शन है। जिन लोगों को अपने लुक्‍स के साथ प्रयोग करना पसंद है उनके लिये यह एक विकल्‍पों की एक नई रेंज पेश करता है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍सका लक्ष्‍य अपने नये कलेक्‍शन के साथ फैशन इंडस्‍ट्री में क्रांति लाना है, जोकि सदाबहार और क्‍लासिक हेयर स्‍टाइलिंग को एक नया भड़कीला और बिंदास आयाम देता है। इसका इस्‍तेमाल उन्‍होंने अपने नये लॉन्‍च होल्‍ड एंड प्‍ले फंकीकलर्स और स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स आर्गन सीक्रेट्सके मशहूर रेंज में किया है।

 फंकी कलर्स ब्राइट कलर्स होते है, जिनका प्रयोग मुख्‍य रूप हाइलाइट करने या फिर क्रिएटिव हेयर स्‍टाइलिंग तकनीक जैसे होमब्रे या बलैज, में किया जाता है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍सकी इस नई रेंज में तीन कलर्स आते हैं’- ग्रीन, वॉयलेट और ब्‍लू। इसे टीनएर्स और यंगस्‍टर्स को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया, जोकि अपने लिये स्‍टाइल की तलाश में हैं। इस कलेक्‍शन में कलर्स की कल्‍पनाओं को जिस तरह से इस्‍तेमाल किया गया है, उससे हर किसी को खुद को अभिव्‍यक्‍त करने की छूट मिलती है और साथ ही लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचते हैं। यह रेंज युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है, क्‍योंकि इस प्रोडक्‍ट की काफी मांग है।

 नये कलेक्‍शन के बारे में बताते हुए, श्रीमती छाबड़ा कहती हैं, ‘’स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल्‍स में हमने हमेशा ही कलर्स की सीमा से बाहर जाने की कोशिश की है और खुद को व्‍यक्‍त करने के रूप में इसे अलग-अलग तरह से इस्‍तेमाल किया है। रेट्रो फंकीके साथ हमारा लक्ष्‍य युवाओं और फैशन के दीवानों की मदद करना है ताकि वह अपने हेयर कलर के चुनाव के साथ अपनी स्‍वतंत्र पहचान बता सकें और आज के दौर के ट्रेंडसेटर बन सकें।रेट्रो फंकीकलेक्‍शन अक्‍टूबर 2019 से पूरे देशभर के सलून में उपलब्‍ध होगा।

 स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के विषय में

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल- वर्ष 2004 में हाइजीन रिसर्च इंस्‍टीट्यूट द्वारा लॉन्‍च किया गया एक ब्रांड है जोकि सैलून व्‍यावसाय में स्‍टाइल एवं ग्‍लैमर से करीब से जुड़ा हुआ है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल स्‍मार्ट भारतीय स्‍टाइलिस्‍ट एवं उपभोक्‍ताओं के लिए एक स्‍मार्ट चॉइस है और यह आपके पैसे को पूरा महत्‍व देने की गारंटी देता है। सुअनुसंधानित फॉर्मुलेशंस के साथ खोजपरक उत्‍पादों को पेश करना, खासतौर से जो भारतीय बालों के प्रकारों से बखूबी मेल खाते हैं, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल प्रोफेशनल सेगमेंट में अग्रणी है और इसका व्‍यापक वितरण नेटवर्क है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल हेयर कलरेंट रेंज (कलर, डेवलपर, एवं अल्‍ट्रालाइट्स) निरंतर वृद्धि की राह पर है और इसने भारत एवं विदेश में 25 हजार सैलून के साथ साझेदारी की है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल को द इकोनॉमिक टाइम्‍स बेस्‍ट ब्रांड्स अवार्ड 2019 द्वारा बेस्‍ट ब्रांड्स का दर्जा दिया गया था।

 हाइजीनिक रिसर्च इंस्‍टीट्यूट के विषय में

हाइजीनिक रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (एचआरआई) की स्‍थापना 1957 में की गई थी जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कॉस्‍मैटिक कंपनियों में से एक है। भारतीय ग्राहकों के लिये बेहतरीन, एचआरआई का हर ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट प्राचीन आयुर्वेदिक विज्ञान एवं अत्‍याधुनिक तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। जोकि ग्राहकों को सबसे अच्‍छा बनने के लिए सबसे अच्‍छा परिणाम देता है। आइएसओ 9001:2015 प्रमाणित कंपनी, एचआरआइ महत्‍वपूर्ण नवाचारों एवं पर्सनल केयर समाधानों को क्रियान्‍वयन करती है। सभी उत्‍पादों का निर्माण भारतीय बीआइएस विशिष्‍टताओं के अनुसार गुणवत्‍ता आश्‍वासन पर परीक्षित और स्‍वीकृत है। साथ ही यह थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और श्रीलंका एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन) के सख्‍त अंतरराष्‍ट्रीय मापदंडों का पालन करते हैं। हेयर कलर ब्रांड के रूप में स्‍ट्रीक्‍स भरोसेमंद ब्रांड है और भारत में हर महीने 17 लाख उपभोक्‍ता इसका इस्‍तेमाल करते हैं और इसकी बिक्री 3 लाख आउटलेट्स के जरिए की जाती है।

Related posts

अगली बार ब्लाउज फाड़ के आना इसे ठीक से पेलूंगा: कानपुर वाले दारोगा जी

Trinath Mishra

युवाओं को रोजगार देना तो दूर मोदीजी ने छीन ली रोजी रोटी: राहुल

Rahul srivastava

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से छठी मौत

Rani Naqvi